आइएसपी में गैस रिसाव से एक कर्मचारी बीमार
सोमवार को सुबह यूएसएम के सीनियर ऑपरेटर कुंदन विश्वकर्मा गैस रिसाव की जद में आकर बीमार हो गये.
बर्नपुर. आइएसपी के यूएसएम विभाग में गैस लीकेज के कारण एक कर्मचारी बुरी तरह से बीमार हो गया. सोमवार को सुबह यूएसएम के सीनियर ऑपरेटर कुंदन विश्वकर्मा गैस रिसाव की जद में आकर बीमार हो गये. उन्हें उलटी होने लगी. आनन -फानन में उन्हें प्लांट के ओएचएस में भर्ती कराया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट देकर बर्नपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. गैस रिसाव की घटना को यूनियन व कर्मचारी सुरक्षा में लापरवाही बता रहे हैं. यूएसएम के फर्नेस एरिया में बीते कई दिनों से गैस रिसाव की बात कही जा रही है. गैस मॉनिटर में 100 पीपीएम से ज्यादा नोट किया जा रहा था. फिर भी गैस रिसाव की अनदेखी की गयी. इस बाबत कोशिश के बावजूद उच्चाधिकारियों का पक्ष नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है