WB News : दूर तक ले जायेंगे संदेशखाली प्रकरण : शुभेंदु
संदेशखाली कांड पर जारी वीडियो को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह विकृत है. सीबीआइ के निदेशक के पास भाजपा नेता गंगाधर कयाल ने ई-मेल कर शिकायत दर्ज करायी है.
कोलकाता.
संदेशखाली कांड पर जारी वीडियो को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह विकृत है. सीबीआइ के निदेशक के पास भाजपा नेता गंगाधर कयाल ने ई-मेल कर शिकायत दर्ज करायी है. संवाददाताओं से बात करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि गंगाधर संदेशखाली से कोलकाता पहुंच गये हैं. बता दें कि वीडियो में भाजपा नेता के मुंह से बार-बार शुभेंदु अधिकारी का नाम सुना गया है. उन्होंने अभिषेक बनर्जी का बिना नाम लिये कहा कि यह सब तृणमूल नेता द्वारा तैयार किया गया है. चुनाव में हार तय देख यह सब किया जा रहा है. एक्स हैंडल भी ट्वीट कर शुभेंदु ने यह दावा किया है. इस घटना के लिए उन्होंने आइ-पैक के एक कर्मी को भी जिम्मेदार ठहराया. अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर वह बहुत दूर तक जायेंगे. उन्होंने कहा कि संदेशखाली को लेकर 389 मामले जमा हुए थे. वहीं, तृणमूल ने दावा किया था कि 239 जमीन लौटायी गयी है. पुलिस ने रेप व यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किये हैं. क्या ये सब झूठ हैं. उनका कहना था कि सत्य की विजय निश्चित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है