केसोराम की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन

केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन हो गया है. बीके बिरला समूह ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समूह के अधिकारियों ने कहा कि 65 वर्षीय खेतान का संक्षिप्त बीमारी के बाद उनके कोलकाता स्थित घर में निधन हो गया. वह अपने पीछे असाधारण नेतृत्व और परोपकार की विरासत छोड़ गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:11 PM

कोलकाता.

केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन हो गया है. बीके बिरला समूह ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समूह के अधिकारियों ने कहा कि 65 वर्षीय खेतान का संक्षिप्त बीमारी के बाद उनके कोलकाता स्थित घर में निधन हो गया. वह अपने पीछे असाधारण नेतृत्व और परोपकार की विरासत छोड़ गयीं.अक्तूबर, 1998 में केसोराम बोर्ड में शामिल होने के बाद खेतान ने अपने पिता उद्योगपति बसंत कुमार बिरला के निधन के बाद जुलाई, 2019 में चेयरपर्सन की भूमिका निभायी. समूह ने बयान में कहा कि खेतान की प्रतिबद्धता बोर्ड रूम से परे शिक्षा के क्षेत्र तक फैली हुई है.

समूह के अधिकारियों ने कहा कि अशोक हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के साथ उनका चार दशक लंबा जुड़ाव युवा मस्तिष्क के पोषण के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है, जिसमें समाज के वंचित वर्गों की लड़कियों को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि उनका इतनी जल्दी निधन, केसोराम और उसकी सहायक कंपनियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिन्होंने हाल के दिनों में अच्छी प्रगति करना शुरू कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version