केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिले अनंत महाराज

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पिछले दिनों उत्तर बंगाल के दौरे के समय भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:54 AM

कोलकाता. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पिछले दिनों उत्तर बंगाल के दौरे के समय भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. ममता बनर्जी व अनंत महाराज के बीच हुई बैठक को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगायी जा रही थीं. इन अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज ने बुधवार को नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने नागेंद्र रॉय उर्फ अनंत महाराज के साथ हुई बैठक में उत्तर बंगाल की परिस्थिति पर चर्चा की. गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक को हार का सामना करना पड़ा है और इस नतीजे में अनंत महाराज की भूमिका पर सवाल उठाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही अनंत महाराज काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कोई भी उनसे संपर्क नहीं रखता. उन्होंने कहा था कि उम्मीदवारों के चयन पर उनसे कोई राय नहीं ली है. इस बीच ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद दलबदल की अटकलें तेज हो गयी थीं. ऐसे में अमित शाह की अनंत महाराज से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version