अंडाल : टोटो चालक ने की मिनी बस कर्मी की पिटाई

मिनी बस कर्मियों ने परिचालन बंद किया

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:59 AM

अंडाल. रविवार को अंडाल मोड़ में एक टोटो पर यात्री बैठाने को लेकर विवाद में मिनी बस कर्मी की पिटाई करने का आरोप टोटो चालक पर लगा है. यात्रियों को बैठाने को लेकर टोटो और मिनी बस कर्मियों के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होता है. रविवार की सुबह अंडाल मोड़ पर भी यही घटना हुई. अंडाल स्टेशन से कुमारडीही जाने के क्रम में अंडाल मोड़ बस स्टैंड पर सुबह करीब नौ बजे एक मिनी बस खड़ी थी. उसी समय एक टोटो चालक अपने टोटो में सवारियां बैठा रहा था. बस कर्मी कंचन दे ने इसका विरोध किया. टोटो चालक को बताया गया कि बस स्टैंड से टोटो में यात्रियों को बैठाने का कोई नियम नहीं है. इसी विरोध के फलस्वरूप टोटो चालक ने बस कर्मी पर हमला कर दिया. मिनी बस कर्मी कंचन दे की उसने पिटाई कर दी. इसके विरोध में बस कर्मियों ने बस सेवा बंद कर दी और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये. उखड़ा, बेनाचिटी, दुर्गापुर, रानीगंज रूट पर मिनी बस सेवा बंद कर दी गयी. मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर के उप्पल नंदी ने कहा कि टोटो के लिए एक विशिष्ट स्टैंड है. लेकिन वे अक्सर बस स्टैंड पर आते हैं और यात्रियों को उठाते हैं. बार-बार समझाने के बावजूद भी वे ऐसा करते हैं. विरोध करने पर वे बस कर्मियों और यहां तक कि बस मालिकों को भी पीटने पर उतारू हो जाते हैं. उत्पल बाबू ने आरोपी टोटो चालक को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग के अलावा बस स्टैंड से टोटो में यात्रियों को बैठाये जाने को बंद करने की भी मांग की. उपद्रव की सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंयी. जब पुलिस ने आरोपी टोटो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद बस सेवा फिर से शुरू हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version