मां की डांट से नाराज छात्रा ने कर ली आत्महत्या

मृतका का नाम सोनिया टुडू (15) है

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:05 AM

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर थाना अंतर्गत महुलबनी इलाके में मां की डांट से नाराज होकर एक छात्रा ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका का नाम सोनिया टुडू (15) है. वह आमजुड़ी जूनियर हाई स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. एक वर्ष पहले उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था. इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान थी. ना रोज स्कूल जाती थी और ना ही ठीक से पढ़ाई कर रही थी. इसके चलते उसकी मां ने उसे डांटा था. इससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया. वह अपने कमरे में अचेतावस्था में पायी गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version