आरजी कर की घटना को लेकर गुस्से में महिलाएं, आधी रात को उतरीं सड़कों पर, राज्यभर में अभूतपूर्व प्रदर्शन
बुधवार की आधी रात को लाखों महिलाएं कोलकाता और राज्य के अन्य इलाकों में सड़कों को उतर आयीं. जगह-जगह हजारों महिलाएं जुटीं और अभूतपूर्व तरीके सेे प्रदर्शन करते हुए रोष जताया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में जूनियर महिला डॉक्टर कथित दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में रोष है. खास कर डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स में. इसे लेकर स्वाधीनता दिवस से ठीक पहले बुधवार की आधी रात को लाखों महिलाएं कोलकाता और राज्य के अन्य इलाकों में सड़कों को उतर आयीं. जगह-जगह हजारों महिलाएं जुटीं और अभूतपूर्व तरीके सेे प्रदर्शन करते हुए रोष जताया. न्याय की मांग करते हुए ये ‘वी वांट जस्टिस – वी वांट जस्टिस’ जैसे नारे लगा रही थीं. प्रदर्शनकारी महिलाओं की भीड़ कहीं मशाल लेकर चल रही थी, तो कहीं मोमबत्ती. कहीं शंख ध्वनि से आसमान गूंज रहा था, तो कहीं गगनभेदी चीत्कार के साथ नारे गूंज रहे थे. प्रदर्शनकारियों की तादाद ऐसी कि कई जगह आधी रात का रोड ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है