सांसद के फोन नंबर के जरिये रुपये ऐंठने वाला एक और अरेस्ट

स्पूफिंग तकनीक का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के फोन नंबर का इस्तेमाल कर लोगों से रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:58 AM

गिरफ्तार आरोपियों को 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

कोलकाता. स्पूफिंग तकनीक का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के फोन नंबर का इस्तेमाल कर लोगों से रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अरिंदम घोष नामक इस युवक को गुरुवार को हुगली के पांडुआ से लालबाजार की टीम ने गिरफ्तार किया. इस मामले में इससे पहले गिरफ्तार अभिषेक चौधरी व एक किन्नर समेत अरिंदम घोष को भी पुलिस ने शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. इसके बाद मामले की सुनवाई कर अदालत ने तीनों को 26 जून तक पुलिस हिरासत के लिए भेजने का आदेश दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक इस दिन सरकारी वकील ने आरोपियों की जमानत पर आपत्ति जतायी. अदालत को इस दिन बताया गया कि इस पूरी तकनीक को स्पूफ अटैक कहा जाता है. इस तकनीक में एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर से अपना नंबर छिपाकर किसी भी व्यक्ति के रिश्तेदारों को उस व्यक्ति के नाम पर फोन कर इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों से पूछताछ के बाद अरिंदम घोष के नाम का पता चला. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया था. मुख्य सरकारी वकील ने इस दिन अदालत में अरिंदम की आवाज का नमूना भी संग्रह करने की इजाजत देने का आवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version