बांग्लादेशी सांसद की हत्या में एक और गिरफ्तार

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:19 AM

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. आरोपी का नाम सियाम बताया गया है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के खुफिया विभाग के प्रमुख हारुन रशीद ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. सियाम को बांग्लादेश लाने के लिए हारुन रशीद के नेतृत्व में बांग्लादेश पुलिस की एक टीम शनिवार को काठमांडू के लिए रवाना हो गयी. जांचकर्ताओं के मुताबिक, बांग्लादेश के भोला जिले का रहना वाला सियाम अनवारुल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां का करीबी है. कोलकाता के न्यू टाउन स्थित फ्लैट में सांसद की हत्या और उनके शव को टुकड़े-टुकड़े करने के पीछे उसी का हाथ बताया जा रहा है. वह भारत-नेपाल सीमा पार कर गया. पश्चिम बंगाल सीआइडी ने पहले ही सियाम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. इसी बीच, नेपाल से उसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आयी. इसके साथ ही सांसद हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी. बांग्लादेश में तीन, बंगाल में एक और नेपाल में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रमुख हारुन रशीद ने कहा कि सियाम इस घटना में सीधे तौर पर शामिल है. हमें जांच में पता चला कि हत्या के बाद वह नेपाल भाग गया था. इसके बाद हमने नेपाल सरकार से संपर्क किया. जिसके बाद इंटरपोल को अलर्ट किया गया था. नेपाल पुलिस ने काठमांडू से सियाम को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version