गार्डेनरीच में इमारत ढहने की घटना में एक और जमीन का मालिक गिरफ्तार
बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को छह मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है
कोलकाता. पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच में निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना में पुलिस ने मोहम्मद शमीम नाम के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को छह मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार मोहम्मद शमीम जमीन का मालिक है. घटना के बाद से वह फरार था. इस घटना में पुलिस ने पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया था. अब शमीम के साथ पकड़े गये आरोपियों की संख्या पांच हो गयी है. गौरतलब है कि गार्डेनरीच में एक इमारत के ढहने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद से लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम इस मामले की जांच कर रही है.