अनूप महतो आदिवासी कुड़मी समाज संगठन में शामिल हुए
आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजीत प्रसाद महतो ने अनूप महतो को अपनी पार्टी में शामिल करने का ऐलान कर दिया.
पुरुलिया. नेगाचारी कुड़मी समाज के राज्य अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदिवासी कुड़मी समाज में शामिल हो गये. रविवार शाम पुरुलिया में स्थित आदिवासी कुड़मी समाज के जिला कार्यालय में लंबे समय तक चली बैठक के बाद अनूप महतो अपने समर्थकों के साथ आदिवासी कुड़मी समाज में शामिल हुए. आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजीत प्रसाद महतो ने अनूप महतो को अपनी पार्टी में शामिल करने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अनूप महतो आदिवासी कुड़मी समाज के नेता थे. उन्होंने पार्टी में आवाज उठायी थी कि आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों को भी चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. इसे लेकर उन्होंने जोरदार सवाल पार्टी में किया था. पार्टी ने अनूप के इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया, पार्टी में दरार पैदा होने के कारण अनूप महतो को आदिवासी कुड़मी समाज संगठन से निकाल दिया गया. इस दौरान उन्होंने नेगाचारी आदिवासी कुड़मी समाज संगठन तैयार किया. इसका सबसे अधिक प्रभाव जंगल महल इलाके के झाड़ग्राम में देखा गया. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान आदिवासी कुड़मी समाज तथा नेगाचारी कुड़मी समाज एक साथ होकर झाड़ग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया पर बाद में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतार दिया. चुनाव परिणाम के तहत दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. इसके बाद ही अनूप महतो पर तृणमूल कांग्रेस के घनिष्ठ होने का आरोप लगने लगा. लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब परिणाम होने के कारण अनूप महतो ने आदिवासी नेगाचारी कुड़मी समाज संगठन के राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन रविवार को एक बस में सवार होकर अनूप महतो के अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पुरुलिया पहुंचने के बाद सभी समीकरण बदल गये. अनूप महतो ने फिर से एक बार आदिवासी कुरमी समाज का दामन थाम लिया. आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजित प्रसाद महतो ने कहा कि अनूप महतो के साथ-साथ सैकड़ों लोग नेगाचारी कुड़मी समाज संगठन से आदिवासी कुड़मी समाज संगठन में शामिल हुए. इससे आदिवासी कुरमी समाज संगठन को काफी मजबूती मिली है. इस विषय में 28 जुलाई को बांदवान में आदिवासी कुड़मी समाज के एक विशेष बैठक होगी. जिसमें इस फैसले पर पार्टी की मुहर लगायी जायेगी. इसके बाद नेगाचारी कुड़मी समाज का आदिवासी कुड़मी समाज में विलय हो जायेगा. अनूप महतो ने कहा कि हम लोग कुड़मी समाज के हक की लड़ाई के लिए एक साथ जोरदार आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है