घटना ने मुझे भी हिला कर रख दिया है : फिरहाद
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भी चिंता व्यक्त की. शनिवार को निगम में टॉक टू मेयर कार्यक्रम खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फिरहाद ने कहा, “ आरजी कर की घटना ने मुझे भी हिला कर रख दिया है. मेरी बेटी भी डॉक्टर है. उसे भी नाइट ड्यूटी के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है.
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भी चिंता व्यक्त की. शनिवार को निगम में टॉक टू मेयर कार्यक्रम खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फिरहाद ने कहा, “ आरजी कर की घटना ने मुझे भी हिला कर रख दिया है. मेरी बेटी भी डॉक्टर है. उसे भी नाइट ड्यूटी के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है. मुझे सिर्फ अपनी बेटी ही नहीं, बल्कि सभी लड़कियों की चिंता है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जो हुआ, वह असहनीय है. मुझे विश्वास है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी. ”मेयर ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही इस घटना पर चिंता जताते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने एवं आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. फिरहाद ने कहा, “ एक डॉक्टर मरीज की जान बचाता है. ऐसे में किसी डॉक्टर के प्रति क्रूर घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.”जूनियर डॉक्टरों से की काम पर लौटने की अपील
घटना के खिलाफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठ गये हैं. इससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बाधित हो रही है. इस पर फिरहाद ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने से मरीजों की सेहत पर असर पड़ सकता है. धरना पर बैठे चिकित्सकों को इस बात पर ध्यान देते हुए काम पर लौट जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है