पुलिस ने आरोपी को खड़गपुर से किया गिरफ्तार
जादवपुर इलाके में राष्ट्रीयकृत बैंक में जाकर किया था आवेदन
संदेह होने पर बैंक ने दर्ज करायी थी शिकायत
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने जादवपुर थाने में दर्ज ठगी के एक मामले में खड़गपुर से अरिंदम गुप्ता (47) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे खड़गपुर के तालबगीचा इलाके से दबोचा गया. आरोपी को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि एक शख्स गत 12 जुलाई को जादवपुर थानाक्षेत्र स्थित उक्त बैंक में जाकर एक अकाउंट नंबर देकर उसके मोबाइल फोन नंबर को बदलने का आवेदन किया. उस आवेदन पत्र में उसने उक्त ग्राहक के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर भी किया. बैंक अधिकारियों को संदेह होने पर उस अकाउंट के ग्राहक से संपर्क कर पूछताछ की गयी. हालांकि उस ग्राहक ने इस तरह का कोई आवेदन नहीं करने की जानकारी दी. इसके बाद बैंक की तरफ से इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वह शख्स जादवपुर में जिस होटल में ठहरा था, उस होटल से उसके बारे में जानकारी और फोन नंबर पुलिस को मिल गया. इसके बाद पुलिस ने खड़गपुर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ठग गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है