सहायक लोको पायलट के 15000 से अधिक पदों पर नियुक्ति जल्द : पूर्व रेलवे
रिक्तियों पर आवश्यकता के अनुसार नये लोको पायलट-सहायक लोको पायलटों की नियुक्ति होती है या रिक्तियों को जूनियर ड्राइवरों की पदोन्नति से भरा जाता है.
कोलकाता. बहुत जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर सहायक लोको पायलट के 15000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. साथ ही पूर्व रेलवे में अगस्त महीने में लगभग 1260 ट्रेन ड्राइवरों के पदोन्नति कोटे से रिक्तियां भरी जाने वाली हैं. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि पूर्व रेलवे में लोको पायलट-सहायक लोको पायलटों की संख्या पर्याप्त नहीं है, यानी ट्रेन ड्राइवरों की संख्या आवश्यकता से कम है, जो पूर्ण रूप से सत्य नहीं है. रिक्तियों पर आवश्यकता के अनुसार नये लोको पायलट-सहायक लोको पायलटों की नियुक्ति होती है या रिक्तियों को जूनियर ड्राइवरों की पदोन्नति से भरा जाता है. अगस्त महीने में लगभग 1260 ट्रेन ड्राइवरों के पदोन्नति कोटे से रिक्तियां भरी जाने वाली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है