26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई सरकारी विभागों में नियुक्तियां अटकीं

राज्य के स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और पुलिस समेत कई सरकारी विभागों में जब तक जरूरी न हो, तब तक कोई नयी नियुक्ति नहीं होगी और न ही किसी नये सरकारी भवन का निर्माण किया जायेगा.

सरकारी भवन निर्माण पर भी फिलहाल रहेगी रोकसंवाददाता, कोलकाता राज्य के स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और पुलिस समेत कई सरकारी विभागों में जब तक जरूरी न हो, तब तक कोई नयी नियुक्ति नहीं होगी और न ही किसी नये सरकारी भवन का निर्माण किया जायेगा. राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने बुधवार को विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि राज्य सरकार के कई विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं. राज्य के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में कई रिक्तियां हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं कहा है कि 10 लाख नौकरियां तैयार हैं. लेकिन मुकदमेबाजी के कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है. इसी बीच, सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के सदस्यों ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और वित्त सचिव मनोज पंत के साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के उच्च पदस्थ नौकरशाहों के साथ बैठक की थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यह भी कहा गया कि विभिन्न विभागों में कितनी नियुक्तियों की जरूरत है, इसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत किया जाये. अत्यंत आवश्यक होने पर ही उस सूची से अधिकतम 50 प्रतिशत की नियुक्ति की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें