लोकसभा चुनाव बाद पीएससी के अन्य रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां

राज्य के लोक सेवा आयोग (पीएससी) में चेयरमैन पद खाली होने की वजह से नियुक्तियां लंबित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:35 PM

कोलकाता. राज्य के लोक सेवा आयोग (पीएससी) में चेयरमैन पद खाली होने की वजह से नियुक्तियां लंबित हैं. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ पर इससे संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने बताया कि पीएससी में चेयरमैन पद पर नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन अभी भी सदस्य पद खाली हैं. इन रिक्त पदों पर लोकसभा चुनाव बाद नियुक्तियां की जायेंगी. खंडपीठ ने राज्य सरकार के आवेदन को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही खंडपीठ ने कहा कि पीएससी में सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां पूरी होने के बाद वह आयोग के विकास को लेकर आदेश जारी करेंगे. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई के दिन अदालत पीएससी के एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version