पश्चिम बंगाल : फिर भाजपा में लौटे बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु भी हुए शामिल

पश्चिम बंगाल : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह और तमलुक के तृणमूल सांसद दिब्येंदु अधिकारी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए.

By Shinki Singh | March 15, 2024 5:22 PM


पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) शुक्रवार को फिर भारतीय जनता पार्टी में लौट आए. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने अर्जुन सिंह को बैरकपुर से टिकट नहीं दिया था, इसके बाद उन्होंने बागी तेवर अपना लिए थे. अर्जुन सिंह के अलावा पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिव्येंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो गए. दिव्येंदु पिछले काफी समय से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से नाराज थे. वह तमलुक से सांसद हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन दोनों नेताओं का स्वागत किया. दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाई हैं.

शुभेंदु अधिकारी के एक और भाई सौमेंदु अधिकारी भाजपा में हैं

भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय सचिव व बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. शुभेंदु अधिकारी के एक और भाई सौमेंदु अधिकारी भाजपा में हैं और पार्टी ने पिछले दिनों उन्हें पूर्वी मेदिनीपुर के कोंटाई संसदीय सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था. सौमेंदु भी पहले तृणमूल कांग्रेस में थे और तमलुक से सांसद रह चुके हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी

2019 में अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में हुए थे शामिल

साल 2019 में अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने बैरकपुर में तृणमूल के तत्कालीन उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को हराया था. भाजपा में मतभेदों के मद्देनजर वह तीन साल बाद तृणमूल में लौट आए थे. हालांकि, उनकी संसद सदस्यता बरकरार रही.तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी. पार्टी ने बैरकपुर लोकसभा सीट से राज्य सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक को उम्मीदवार बनाया था जिसके बाद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया था .

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version