कार्यकर्ताओं को अर्जुन सिंह ने दिया संगठन की मजबूती का संदेश

उन्होंने दावा किया कि संगठन की कमजोरी के उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:48 AM

बैरकपुर. लोकसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए पार्टी को फिर से मजबूत करने को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस और गैंगस्टर, तृणमूल के साथ हैं. लेकिन लोग भाजपा के साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि संगठन की कमजोरी के उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पूर्व सांसद ने स्वीकार किया कि बूथ स्तर पर संगठन कमजोर था. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें. साथ ही तृणमूल का निडर होकर मुकाबला करें. उन्होंने ये बातें मंगलवार को मणिरामपुर के राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ पुस्तकालय में भाजपा बैरकपुर सांगठनिक जिले की ओर से आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में कहीं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा की यह पहली सांगठनिक बैठक थी. बैठक में अर्जुन सिंह के अलावा जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, दो पूर्व अध्यक्ष अहिंद्रनाथ चौधरी व संदीप बनर्जी समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version