पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने आखिरकार अपने बारे में चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन साथ ही अर्जुन ने कहा कि वह अकेले नहीं हैं, उनके साथ एक और तृणमूल नेता बीजेपी में शामिल होंगे. अर्जुन सिंह ने कहा, बैरकपुर में भी हजारों लोग भाजपा में शामिल होंगे. 10 मार्च को ब्रिगेड में तृणमूल उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के बाद ही अर्जुन सिंह ने पार्टी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था. बाद में उनके दफ्तर से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें हटाकर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई.
अर्जुन तो अभी भी भाजपा के ही सांसद हैं : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल सिलीगुड़ी सभा में कहा था कि अर्जुन तो अभी भी भाजपा के ही सांसद हैं. उन्होंने सांसद पद तो नहीं छोड़ा था. बैरकपुर में तृणमूल के उम्मीदवार पार्थ भौमिक ही हैं. वह अच्छे व्यक्ति हैं. बैरकपुर से तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने कहा अर्जुन सिंह को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह जो भी काम करेंगे, सोच-समझ कर ही करेंगे.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
टीएमसी में जाना मेरी बड़ी गलती थी : अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह ने बैरकपुर के लोगों से मांफी मांगते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में जाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. दरअसल मैंने सोचा, बीजेपी के कई कार्यकर्ता घर से बाहर हैं. कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. चुनाव के बाद अशांति की सबसे ज्यादा एफआइआर बैरकपुर में हुई थी. मैंने उन भाजपा कार्यकर्ताओं, आम लोगों के बारे में सोचकर यह कदम उठाया था. अर्जुन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि बैरकपुर के लिए सब कुछ बलिदान है. पार्थ भौमिक के सिंडिकेट के खिलाफ लड़ाई किया है. पिछली बार पीछे से खेला था. इस बार यह आमने-सामने खेला जायेगा. इस बार एक बड़ा खेल होगा.