बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में नहीं आता कमरहट्टी ममता ने अड़ियादह को लेकर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह पर साधा था निशाना प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना के अड़ियादह कांड के मुख्य आरोपी जयंत सिंह के एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उस समय 2021 में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह थे. मुख्यमंत्री के इस बयान पर श्री सिंह ने पलटवार किया है. श्री सिंह ने कहा कि बंगाल के लोगों का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री को यह भी पता ही नहीं है कि कमरहट्टी बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में आता है या दमदम में. श्री सिंह ने कहा कि दमदम के सांसद सौगत रॉय व कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा हैं. जयंत एक डकैत है. एक चोर है, जिसने 2021 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद तांडव चलाया था. 2022 में नगर निकाय चुनाव में भी उसने हिंसा फैलायी. ममता बनर्जी मुझ पर निशाना साध रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है