10 लाख की ठगी में झारखंड से गिरफ्तारी

मामले में आरोपी कार्तिक करणदेव को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:15 AM

अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के शारदापल्ली के रहनेवाले अमित पासवान व उसकी बहन बबली को प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने के बहाने 10 लाख रुपये की ठगी की गयी. मामले में आरोपी कार्तिक करणदेव को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कार्तिक हजारीबाग जिले के गोरहार ग्राम में निजी गुरुकुल स्कूल चलाता है. वह यहां दुर्गापुर के मुचीपाड़ा में रहता था. जानकारी के अनुसार आरोपी कार्तिक का अमित रंजन नामक साथी भी है, जो अभी फरार है. पुलिस से शिकायत में पीड़ित अमित व बबली ने बताया है कि उनसे 10 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी कार्तिक करणदेव का कोई पता नहीं था. उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. उसके बाद थाने में केस दर्ज कर अंडाल पुलिस की टीम जांच करते हुए झारखंड के हजारीबाग गयी और वहां से आरोपी कार्तिक करणदेव को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अंडाल ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version