गेस्टहाउस कर्मियों से मारपीट, तीन अरेस्ट
वाटगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्टहाउस में आकर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत एक जुलाई से देशभर में लागू नये कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत यह पहली गिरफ्तारी है.
कोलकाता.
वाटगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्टहाउस में आकर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत एक जुलाई से देशभर में लागू नये कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत यह पहली गिरफ्तारी है. इस मामले में पुलिस ने शहजाद अली, नौशाद व मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ पीड़ित गेस्ट हाउस के कर्मचारी मोहम्मद इश्तियाक उर्फ इद्दू (32) ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि वाटगंज थानाक्षेत्र स्थित कार्ल मार्क्स सरणी में एक गेस्टहाउस में सोमवार शाम को यूपी के मेरठ से तीन युवक आये थे. वे तीनों इस गेस्ट हाउस में आकर ठहरे थे. पीड़ित इश्तियाक अब्बास ने पुलिस को शिकायत में बताया कि तीनों युवक गेस्टहाउस में आते ही छोटी-मोटी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे. काफी देर से उनके अपशब्दों को सुनने के बाद इसका विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद तीनों को वहां से बाहर निकाल दिया गया. तुरंत वाटगंज थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.घटनास्थल से ही गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से ही तीनों आरोपियों को वाटगंज थाने ले जाया गया. इसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अशांति रही. बड़ी संख्या में पुलिस को भेज कर स्थिति को सामान्य किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है