फर्जी दस्तावेज दिखा 58 लाख का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज जमा कर 58 लाख रुपये का होम लोन लेकर फरार होने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 1:24 AM

कोलकाता. फर्जी दस्तावेज जमा कर 58 लाख रुपये का होम लोन लेकर फरार होने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की पुलिस ने विश्वजीत सिन्हा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार को कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि वर्ष 2023 में फर्जी दस्तावेज जमा कर एक ही फ्लैट को दिखाकर विभिन्न प्राइवेट बैंकों से इस गिरोह ने 58 लाख रुपये हड़प लिये थे. इसकी शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस ने पहले ही गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version