अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार
उसका नाम प्रदीप रुइदास और ठिकाना आस्था इलाका ही बताया गया है.
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर के जौग्राम के आस्था इलाके से 40 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम प्रदीप रुइदास और ठिकाना आस्था इलाका ही बताया गया है. शुक्रवार को दोपहर करीब 12:00 बजे आरोपी को बर्दवान कोर्ट ले जाया गया. बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से देसी शराब को जमा करके बेचा जा रहा है. उसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चला कर करीब 40 लीटर देसी शराब जब्त की. मामले में आरोपी को बर्दवान कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है