दुर्गापूजा के अवसर पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, पूजा आयाेजकों को भी बिजली कनेक्शन
राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक दुर्गापूजा के लिए कनेक्शन दिया जाएगा. वहीं लक्ष्मी पूजा के आयोजकों को 9 व 10 अक्टूबर को कनेक्शन मिलेगा. काली पूजा के लिए 20 से 28 अक्टूबर तक बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.
दुर्गापूजा के दौरान राज्य में विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं होगी. इसकी जानकारी राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास (Power Minister Arup Biswas) ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा पर्व है और इस पूजा के दौरान मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसलिए पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए राज्य का विद्युत विभाग तत्पर है. ब्लाॅक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल एवं स्टेट लेवल पर इमरजेंसी कंट्रोल रूम खोला जा रहा है.
पूजा आयोजकों को बिजली कनेक्शन देगा विद्युत विभाग
त्योहार के मौसम में राज्य विद्युत विभाग की ओर से पूजा आयोजकों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक दुर्गापूजा के लिए कनेक्शन दिया जाएगा. वहीं लक्ष्मी पूजा के आयोजकों को 9 व 10 अक्टूबर को कनेक्शन मिलेगा. काली पूजा के लिए 20 से 28 अक्टूबर तक बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.
पूजा आयोजकों की बढ़ सकती है संख्या
मंत्री के अनुसार साल 2011 में 20970 दुर्गा पूजा के आयोजकों ने विभाग से विद्युत कनेक्शन की मांग की थी जो पिछले साल 40124 थी. इस वर्ष यह और भी बढ़ने की संभावना है. प्रत्येक पूजा कमेटी को लाइसेंस प्राप्त इलेक्ट्रीशियन की सहायता लेकर आवश्यकता अनुसार कितने विद्युत की आवश्यकता है इसका विवरण सहित फार्म जमा करने के लिए कहा गया है. फिलहाल किसी भी पूजा आयोजक ने आवेदन नहीं किया है. इसलिए मंत्री ने उनका आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें.
24 घंटे तक खुले रहेंगे कंट्रोल रूम
इस बार कंट्रोल रूम 24 घंटे तक खुले रहेंगे. इस दौरान 7071 आधिकारिक, 12574 स्थाई कर्मी के साथ 50,199 अस्थाई कर्मी कार्यरत रहेंगे. कंट्रोल रूम के लिए जारी नंबर (8900793503/5047) है. किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. बिजली देने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है ताकि राज्य में कहीं भी बिजली को लेकर समस्या ना हो .
Also Read: West Bengal Violence: भाजपा के नबान्न अभियान में जमकर हुई हिंसा, जनजीवन अस्त-व्यस्त