बांकुड़ा में भाजपा की तरह तृणमूल प्रत्याशी की चाय पर चर्चा
तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती भी जनसंपर्क करते दिखे
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 6:19 PM
बांकुड़ा.
प्रदेश भाजपा के ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम को तो सभी जानते हैं. भगवा पार्टी के कई नेता समय-समय पर ‘चाय पे चर्चा’ के जरिये जनसंपर्क करते रहे हैं. अब भाजपा की तरह बांकुड़ा संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती पर चाय पर चर्चा करने लगे हैं. सोमवार को शहर के गोविंदनगर इलाके में तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ मिल बैठ कर चाय पर चर्चा की. जनसंपर्क के लिए प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के छोटे-बड़े नेता तक कभी-कभी ये कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं. ऐसे ही कार्यक्रम के जरिये बांकुड़ा के तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती भी जनसंपर्क करते दिखे. सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे अरूप चक्रवर्ती ने बांकुड़ा के गोविंदनगर इलाके में सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज से सटे इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहां वह एक प्याऊ शिविर में गये, जहां से राहगीरों को चना-गुड़ के साथ शरबत पिलाया. फिर वह स्थानीय चाय की दुकान में जाकर बैठ गये और गर्म चाय की चुस्कियां लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बातचीत की. बाद में अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि चाय पीने में क्या बुराई है? चाय तो हर कोई पीता है. भाजपा, माकपा व कांग्रेस की तरह तृणमूल भी चाय पीती है. सुबह-सुबह चाय पीना हर किसी को पसंद है. इसलिए कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने सुबह चाय पीते हुए चर्चा की.