14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग के पहुंचते ही पुलिस ने दर्ज किया पीड़िता का बयान

सीबीआइ जांच की मांग पर विस में भाजपा की महिला विधायकों का धरना आज

सीबीआइ जांच की मांग पर विस में भाजपा की महिला विधायकों का धरना आज

कूचबिहार में भाजपा की एक मुस्लिम महिला समर्थक से मारपीट का मामला

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा से जुड़े होने के कारण कूचबिहार में एक मुस्लिम महिला के साथ तृणमूल की महिला समर्थकों ने मारपीट की थी. आरोप है कि उसे सड़क पर कुछ दूर तक घसीट कर ले जाया गया और फिर उसके कपड़े उतार तालाब में फेंक दिये गये थे. यह घटना 25 जून की है. घटना को लेकर शनिवार को पीड़िता से मिलने विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गया था. इसके बाद रात में ही राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी कूचबिहार पहुंची. रविवार को आखिरकार पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया. भाजपा के जिला नेता बिराज बसु व दीपा चक्रवर्ती महिला को लेकर थाने पहुंचे व बयान दर्ज कराया. थाने से निकलने के बाद महिला ने भाजपा कार्यालय में शरण ली. वह घटना को लेकर अब भी आतंकित है.

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि महिला आयोग के जाते ही पीड़िता का बयान दर्ज हुआ. घटना की सीबीआइ जांच कराने के लिए कानूनी लड़ाई की तैयारी शुरू की गयी है. सोमवार को विधानसभा में भाजपा की महिला विधायक सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरना देंगी. पीड़ित महिला की मदद के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें