Loading election data...

Asansol Bypolls Updates : भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता, मतदान जारी

Asansol Bypolls Updates : सुदीप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के बदमाश बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है. हालांकि, कोई भी सत्तारूढ़ दल इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता है. भाजपा विधायक लखन घरुई ने समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक रविवार को जेके नगर मोड़ इलाके में एकत्र हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 2:24 PM
an image

आसनसोल : आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में रविवार को उपचुनाव हो रहा है. साथ ही बनगा में भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच यहां से झड़प की खबरें आ रहीं हैं. जानकारी के अनुसार आसनसोल के 12 मतदान केंद्रों के 14 बूथों पर आज सुबह से मतदान जारी है. भाजपा प्रत्याशी सुदीप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि जामुड़िया के मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 42 पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा के बूथ एजेंट रमेश दास को पीट दिया और बूथ से खदेड़ दिया है.

सुदीप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के बदमाश बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है. हालांकि, कोई भी सत्तारूढ़ दल इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता है. भाजपा विधायक लखन घरुई ने समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक रविवार को जेके नगर मोड़ इलाके में एकत्र हुए थे. जहां से पुलिस ने उन्हें निकालने की कोशिश की. इसकी शिकायत भाजपा कर रही है. भाजपा विधायक का आरोप है की पुलिस निष्‍पक्ष भूमिका नहीं निभा रही है.

कौन-कौन है चुनाव मैदान में

आसनसोल नगर पालिका के मेयर बिधान उपाध्याय इस केंद्र चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार हैं. भाजपा उम्मीदवार सुदीप चक्रवर्ती, सीपीएम उम्मीदवार सुभाषिस मंडल और कांग्रेस उम्मीदवार सोमनाथ चटर्जी भी मैदान में है. आपको बता दें कि आसनसोल उपचुनाव में वार्ड नंबर छह में तृणमूल के संजय बनर्जी ने जीत हासिल की थी. विधान उपाध्याय महापौर चुने गए लेकिन किसी भी वार्ड से नहीं जीत सके. इसलिए संजय बनर्जी ने पार्टी के निर्देश पर अपनी इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव आज हो रहा है.

Also Read: Bypoll Election Voting 2022: आसनसोल लोकसभा में 64.3 फीसदी और बालीगंज विधानसभा में 41.10 फीसदी वोट
मतदान शुरू होते ही तनाव

वहीं बनगा नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में भी मतदान आज जारी है. यहां तृणमूल के उम्मीदवार पापाई राय खड़े हैं. भाजपा प्रत्याशी अरूप पाल प्रतिद्वंदी है. कवि केशव लाल विद्यापीठ में मतदान शुरू होते ही तनाव देखने को मिला. तृणमूल प्रत्याशी पापाई राय ने शिकायत की की बनगा उत्तर के विधायक अशोक कीर्तनिया भी बूथ में अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. यहां भी भाजपा विधायक का पुलिस से विवाद हो गया. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा विधायक के समक्ष प्रदर्शन किया. हालांकि, बीजेपी ने बाहरी लोगों के शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

दोनों ही उपचुनाव सीटों पर मतदान के दौरान हिंसा की घटना देखने को मिली. हालांकि पुलिस का दावा है कि मामला को शांत कर लिया गया है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. आसनसोल में भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने मामले को लेकर विरोध जताया है. भाजपा के विधायक लखन घरुई का आरोप है कि शासक दल पुलिस को व्यवहार कर वोट को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Exit mobile version