26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asansol Lok Sabha Seat : आसनसोल में किसे मिलेगा जनता का प्यार, बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा और एसएस अहलूवालिया में कांटे की टक्कर

Asansol Lok Sabha Seat : 2019 में बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस की मुनमुन सेन को 197637 मतों से हराया था. इससे पहले 2014 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन को 70,480 वोटो से हराया था. बीजेपी ने तब यहां पहली बार जीत दर्ज की थी.

Asansol Lok Sabha Seat : पश्चिम बंगाल का आसानसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha Seat) हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस बार आसनसोल सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के शत्रुध्न सिन्हा सांसद हैं. शत्रुध्न सिन्हा ने अप्रैल 2022 में हुए उपचुनाव में तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. टीएमसी पहली बार यहां जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने शत्रुध्न सिन्हा पर ही भरोसा जताया है. वहीं भाजपा ने आसनसाेल लोकसभा सीट से एसएस अहलूवालिया को उतार है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आना है और अब देखना है किसे मिलता है जनता का प्यार.

Asansol Pc West Bengal
Asansol lok sabha seat : आसनसोल में किसे मिलेगा जनता का प्यार, बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा और एसएस अहलूवालिया में कांटे की टक्कर 2

67 में से 34 वर्षों तक आसनसोल सीट पर रहा माकपा का कब्जा

वर्ष 1957 में बर्दवान संसदीय केंद्र से कटकर आसनसोल लोकसभा केंद्र का गठन हुआ. वर्ष 1957 से वर्ष 2022 तक दो उपचुनावों सहित इस सीट पर कुल 18 बार चुनाव हुए. पहला उपचुनाव वर्ष 2005 में तत्कालीन सांसद व माकपा नेता विकास चौधरी के निधन पर और दूसरा उपचुनाव वर्ष 2022 में तत्कालीन सांसद बाबुल सुप्रियो के पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ था. वर्ष 2024 में 18वां लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. लेकिन आसनसोल सीट के लिए यह 19वां चुनाव होगा. यहां 18 बार हुए चुनाव में 10 बार माकपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. चार बार कांग्रेस उम्मीदवार, दो बार भाजपा उम्मीदवार, एक बार संयुक्त समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और एक बार तृणमूल उम्मीदवार को जीत मिली है. उम्मीदवार के तौर पर आसनसोल लोकसभा सीट से सबसे अधिक बार चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड राज्य के वर्तमान कानून मंत्री अजित घटक उर्फ मलय घटक के नाम है. उन्होंने कुल पांच बार चुनाव लड़ा. एकबार भी उन्हें जीत नहीं मिली, हर बार वे दूसरे नंबर पर ही रहे हैं.

Mamata Banerjee : भारत सेवाश्रम संघ पर टिप्पणी करने के लिए सीएम को मिला नोटिस, ममता बनर्जी ने कहा, मैं रामकृष्ण मिशन के खिलाफ नहीं हूं

2019 व 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को मिली थी जीत

2019 में बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस की मुनमुन सेन को 197637 मतों से हराया था. इससे पहले 2014 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन को 70,480 वोटो से हराया था. 2014 में बीजेपी ने यहां पहली बार जीत दर्ज की थी. 2019 में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,637 वोटों से पराजित किया था. सुप्रियो को 51.16 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार की तुलना में 14.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी. मुनमुन सेन को 35.19 प्रतिशत वोट मिले, जो पिछली बार के तृणमूल उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 4.61 प्रतिशत अधित था. माकपा उम्मीदवार गौरांग चटर्जी को 7.08 प्रतिशत मत मिले. यह पिछली बार के माकपा उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 15.31 फीसदी कम था. कांग्रेस उम्मीदवार विश्वरूप मंडल को 1.7 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार कांग्रेस को प्राप्त वोटों की तुलना में 2.54 फीसदी कम था.

IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई

आसनसोल लोकसभा सीट पर एक नजर

आसनसोल की कुल जनसंख्या 2,161395 है. इसमें 80 प्रतिशत लोग शहरों में जबकि 20 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है. यहां पर साक्षर लोगों की संख्या लगभग 82 % है. जिसमें पुरुषों की संख्या 51.56 % व महिलाओं की संख्या 48.44 % है. आसनसोल में अनुसूचित जाति 23.44 % व अनुसूचित जनजाति 6.40 % व सामान्य व अन्य की संख्या लगभग 70.16 % है. यहां पर घरों की संख्या 474732 हैं.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

विधानसभा क्षेत्र विधायक पार्टी

  • पांडवेश्वर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस
  • रानीगंज तापस बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
  • जामुड़िया हरेराम सिंह तृणमूल कांग्रेस
  • आसनसोल दक्षिण अग्निमित्रा पाल भारतीय जनता पार्टी
  • आसनसोल उत्तर मलय घटक तृणमूल कांग्रेस
  • कुल्टी डॉ. अजय पोद्दार भारतीय जनता पार्टी
  • बाराबनी विधान उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस

आसनसोल में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 17 लाख 64 हजार 814
  • पुरुष मतदाता : 900869
  • महिला मतदाता : 863907
  • थर्ड जेंडर : 38

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें