आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज बना ऑटोनॉमस, मिली नैक ग्रेड-ए की मान्यता
छात्रों के प्लेसमेंट में भी होगी बढ़ोतरी, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी पहुंचेंगी यहां, अच्छे स्कोर वाले छात्रों का होगा जमावड़ा
आसनसोल.
जेआइएस ग्रूप और टेक्नो इंडिया की संयुक्त पहल पर वर्ष 1998 में स्थापित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुएकेशन(एआइसीटीइ) से ऑटोनॉमस कॉलेज के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायपन परिषद (एनएएसी) की ग्रेड-ए की मान्यता मिलने से कॉलेज प्रबंधन को दोहरी खुशी मनाने का अवसर मिला है. कॉलेज के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ जीएस पांडा ने बताया कि ऑटोनॉमस कॉलेज की मान्यता मिलने से कॉलेज खुद का सिलेबस बना सकेगा, यहीं प्रश्नपत्र भी बनेगा. सारा कुछ कॉलेज खुद करेगा. एनएएसी ग्रेड-ए की मान्यता मिलने से छात्रों को सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा, बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट के लिए आयेंगी, अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों की भीड़ बढ़ेगी. जिससे परोक्ष रूप से इलाके की अर्थनीति भी मजबूत होगी. गौतरलब है कि आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज की पहचान एक प्रतिष्ठित शिक्षा प्रतिष्ठान के रूप में होती है. प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. पांडा ने बताया कि एनएएसी ग्रेड-ए की यह प्रतिष्ठित मान्यता विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने, अनुसंधान व नवाचार पर जोर देने, शिक्षण व सीखने में उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के अटूट समर्पण का प्रमाण है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संस्थान की अद्वितीय प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. इस मान्यता के साथ/आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज भारत के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करता है. कॉलेज स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है.एनएएसी ग्रेड-ए की मान्यता, हमारे लिए गर्व का विषय : सिमरप्रीत सिंह
जेआइएस ग्रुप के निदेशक सरदार सिमरप्रीत सिंह ने कहा हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज ने ‘एनएएसी-ए’ मान्यता प्राप्त की है. यह उपलब्धि हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है. यह उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और अपनी शैक्षणिक और अवसंरचना सुविधाओं में निरंतर सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है. इस उपलब्धि के मद्देनजर, कॉलेज अपनी शैक्षणिक पेशकश और अवसंरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से आगे भी पहल करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है