आरपीएफ ने जब्त की शराब
प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़े दरभंगा के रहने वाले राम नागर यादव (24) को पकड़ा गया. उसके पास से 6300 रुपये मूल्य की शराब की छह बोतलें जब्त की गयीं
आसनसोल. आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक व्यक्ति के पास से शराब जब्त की. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़े दरभंगा के रहने वाले राम नागर यादव (24) को पकड़ा गया. उसके पास से 6300 रुपये मूल्य की शराब की छह बोतलें जब्त की गयीं. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के मुताबिक आरोपी राम नागर यादव जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर एक बैग लेकर खड़ा था और वह समस्तीपुर जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहा था. उसके हाव -भाव को देख प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे आरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी और उसके पास से शराब की बोतलें पायीं गयीं. राम नागर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और शराब की जब्त बोतलों को एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है