19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : अब फूड हैंडलरों की टीशर्ट पर रहेगा क्यूआर कोड जाने क्यों…

Train News : आसनसोल रेल मंडल में स्टॉल के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने फूड हैंडलर कर्मचारियों के लिए रेड कलर की शर्ट पहनना अनिवार्य करें.

Train News : भारतीय रेलवे की नयी पहल के तहत अब स्टेशनों के स्टालों पर फूड हैंडलरों का भी ड्रेस कोड होगा. अवैध वेंडर पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे की ओर से सकारात्मक कदम उठाया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों के खान पान की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है. कई बार देखा गया है खान पान की वस्तुों को लेकर कई बार शिकायतें मिल रही थीं. इसी को देखते हुए यह नियम लागू किया गया है.

आसनसोल स्टेशन में लागू हुआ नियम

आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर ए सिल्वा मार्शल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की एक नयी गाइडलाइन उनके पास भी आई है. आसनसोल रेल मंडल में कुल 40 फुट स्टालों पर फूड हैंडलरों के लिए ड्रस कोड होगा. स्टॉल के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने फूड हैंडलर कर्मचारियों के लिए रेड कलर की शर्ट पहनना अनिवार्य करें. उस शर्ट पर फूड हैंडलरों का बारकोड भी उपलब्ध रहेगा. जिससे उसन फूड हैंडलरों की जानकारी मिल सकेगी. वे वैध विक्रेता हैं या अवैध, क्यूआर कोड से यह स्पष्ट हो सकेगा.

NITI Aayog Meeting: ममता बनर्जी के दावे पर आया नीति आयोग का रिएक्शन, बताई असली बात

क्यूआर कोड के जरिये मिलेगी पूरी जानकारी

यात्रियों को उनके संबंध में जानकारी आसानी से मिल सकेगी. स्टॉल पर चौबीसों घंटे हैंडलरों वह ड्रेस पहननी होगी. अगर वह नहीं पहना तो फूड हैंडलर एवं उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. खाने की गुणवत्ता वक्त और सुरक्षा को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब देने के लिए यह कदम उठाया गया है. हैंडलरों के ड्रेस पर यूनिट आइडी एवं क्यूआर कोड के जरिये उनकी पूरी जानकारी मिल सकेगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा दिया कि बांग्लादेश को आया गुस्सा..

यात्रियों से उचित व्यवहार करने की भी सलाह

रेलवे के इस कदम की सराहना यात्री कर रहे हैं. स्टेशनों के फूड हैंडलरों को यह भी कहा जा रहा है कि वे यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. खाने के सामानों को हैंडल करते वक्त हैंड ग्लव्स व हेड गियर जरूर पहनें. लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए उत्साहित करें. यह नियम प्रथम स्तर पर आसनसोल स्टेशन में चालू किया जा रहा है.जोन में 99 प्लेटफार्मों में यह नियम लागू कर दिया गया है.

Modi Bihar Visit: नरेन्द्र मोदी 19 को आयेंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें