15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल में इंग्लैंड का डॉक्टर बनकर महिला से की दोस्ती और महंगी गिफ्ट भेजकर लूट लिया सबकुछ

इंग्लैंड में रहनेवाले चिकित्सक बनकर साइबर अपराधी ने महिला को व्हाट्सएप पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट. महिला बन गयी उसकी दोस्त. कुछ दिनों बाद इंग्लैंड के चिकित्सक ने रानीगंज की महिला मित्र को मंहगे गिफ्ट भेजने की पेशकश की.

आसनसोल/रानीगंज, शिवशंकर ठाकुर : पश्चिम बंगाल में साइबर अपराधियों की टीम ने लंबे समय तक रानीगंज थाना क्षेत्र के हिल बस्ती इलाके की निवासी एक महिला को अपने झांसे में लेकर 11.53 लाख रुपये का चूना लगा दिया. यह मामला कमिश्नरेट क्षेत्र के लिए एक नए किस्म का मामला है. इसमें साइबर अपराधियों (Cyber criminals) ने काफी अच्छी कहानी रची जिसमें महिला फंस गयी और स्वेच्छा से अपना सारा पैसा साइबर अपराधियों को सौंप दिया. जबतक महिला कुछ समझ पाती तबतक काफी देर हो चुकी थी.

कस्टम से पार्सल रिलीज कराने के नाम पर गंवा दिया 11.53 लाख

महिला ने साइबर क्राइम थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कांड संख्या 42/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट सह साइबर क्राइम) आशीष मौर्य ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले सजग रहे. किसी प्रकार के लालच में या अंग प्रदर्शन करने जैसा कार्य कभी न करें. इसमें साइबर ठगी होने की संभावना प्रबल होती है. किसी भी प्रकार की जानकरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

क्या है पूरा मामला?

रानीगंज की निवासी महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके व्हाट्सएप पर +2328003685 नम्बर से फ्रेंड रिक्वेस्ट का मैसेज आया. उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार किया. रिक्वेस्ट भेजनेवाले ने खुद इंग्लैंड में रहनेवाला पेशे से चिकित्सक बताया था. दोनों के बीच काफी दोस्ती हो गयी. कुछ दिनों बाद इंग्लैंड के चिकित्सक ने रानीगंज की महिला मित्र को मंहगे गिफ्ट भेजने की पेशकश की. जिसमें लेटेस्ट आइफोन, कुछ जेवरात, कपड़े, डॉलर आदि उस गिफ्ट में भेजने की बात कही. महिला ने चिकित्सक की पेशकश को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पार्सल से गिफ्ट पहुंच गया. लेकिन यहां आकर कस्टम में फंस गया. महिला के पास दिल्ली एयरपोर्ट से एक कस्टम अधिकारी का कॉल आता है कि इंग्लैंड से आपके नाम पर जो गिफ्ट आया है उसपर कस्टम ड्यूटी देनी होगी, तभी यह पार्सल यहां से रिलीज होगा.

Narendra Modi : पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल ने एक बार फिर बंगाल में राम नवमी उत्सव का किया विरोध, लेकिन जीत सत्य की हुई

कैसे महिला के साथ हुई ठगी?

महिला ने इंग्लैंड के चिकित्सक को फोन करके यह बात बतायी तो उसने कहा कि कस्टम ड्यूटी देकर ले लो. पार्सल में जो सामान आया था उसका फोटो भी चिकित्सक ने महिला को भेज दिया. गिफ्ट 70 से 75 लाख का रुपये का था. महिला ने उस गिफ्ट के लिए पहले कस्टम अधिकारी को ऑनलाइन पैसे का भुगतान किया, फिर वहां से आयकर विभाग के अधिकारी का फोन आ गया. एक बार पैसा लग गया था तो फिर आयकर विभाग के अधिकारी को भी पैसे का भुगतान किया.

Jharkhand : अमित शाह आज रांची में, चुटिया में करेंगे रोड शो

जबतक समझ में आता तबतक हो चुकी थी काफी देर

इसके बाद सीबीआइ अधिकारी का फोन आ गया. इस बीच महिला ने पार्सल के लिए कुल 11.53 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी थी. इतना पैसा भुगतान करने के बाद उसने चिकित्सक को फोन किया कि उसके पास पैसे नहीं है, पार्सल कैसे छुड़ाए? इतना सुनने के बाद चिकित्सक का फोन नम्बर भी नॉट रिचेबल हो गया. इसके बाद महिला को समझ आयी कि वह साइबर अपराधियो के चंगुल में फंस चुकी है. चिकित्सक से लेकर कस्टम अधिकारी, आयकर अधिकारी, सीबीआई अधिकारी सारे फर्जी थे.

Abhishek Banerjee : ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को कार से टक्कर मारकर मार डालूंगा’ उलुबेरिया में धमकी भरे पोस्टर से मचा हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें