बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान की बर्दवान नगरपालिका के एक बैंक खाते से करीब एक करोड़ 43 लाख रुपये गायब होने की घटना से खलबली मच गयी है. इस बाबत नगरपालिका के अधिकारियों की शिकायत पर बर्दवान सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. नगरपालिका का खाता उसके बगल सरकारी बैंक की शाखा में है. उस खाते से रुपये गायब होने के बाद पालिका के चेयरमैन परेश चंद्र सरकार ने बताया कि थाने में शिकायत की गयी है. केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. उनका दावा है कि इसमें नगरपालिका की गलती नहीं है. बैंक शाखा में किसी गड़बड़ी से ऐसा हुआ है. आम तौर पर बैंक चेक के जरिये नगरपालिका के खाते से रुपये निकालते समय एफओ और ईओ के हस्ताक्षर होते हैं यानी चेक पर वित्त अधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी के दस्तखत होते हैं. इसमें चेयरमैन या वाइस चेयरमैन के साइन नहीं है. बैंक ने उचित हस्ताक्षर के बिना ही रुपये दे दिये. इसकी जिम्मेदारी बैंक की है. बैंक ऐसे कैसे रुपये दे सकता है.घटना को लेकर उक्त बैंक के ब्रांच मैनेजर सुदीप्त घोष ने बताया कि नगरपालिका का खाता इसी बैंक में है. यहीं से रुपये आते हैं. पर पूरा मामला मुंबई से हुआ. पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा है कि क्लोनिंग कर रुपये निकाले गये हैं. नगरपालिका में जांच की जा रही है. पर खाते से रुपये निकाल लिये गये हैं. जिला के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने आश्वस्त किया कि जल्द की मामला निपटा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है