आइएसपी में नाराकाश विभाग की बैठक संपन्न
बर्नपुर : आइएसपी के राजभाषा क्लब ने मंगलवार को बर्नपुर क्लब में कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें नाराकाश सदस्य कार्यालयो के विभाग प्रमुख तथा प्रतिनिधि शामिल थे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी, कार्यकारी निदेशक (योजना) वकील सिंह, कार्यकारी निदेशक (एमएम) सी श्रीकांत, महाप्रबंधक (वित्तीय व प्रशासनिक) बीसी महापात्र, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस […]
बर्नपुर : आइएसपी के राजभाषा क्लब ने मंगलवार को बर्नपुर क्लब में कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें नाराकाश सदस्य कार्यालयो के विभाग प्रमुख तथा प्रतिनिधि शामिल थे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी, कार्यकारी निदेशक (योजना) वकील सिंह, कार्यकारी निदेशक (एमएम) सी श्रीकांत, महाप्रबंधक (वित्तीय व प्रशासनिक) बीसी महापात्र, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बीके श्रीवास्तव, राजभाषा विभाग अनुसंधान अधिकारी निर्मल कुमार दुबे, कैनरा बैंक राजभाषा विभाग प्रमुख शिवानी तिवारी आदि उपस्थित थी.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राजभाषा विभाग के सदस्य कार्यालयो के प्रतिनिधियो ने अपनी प्रस्तुतिकरण दी. श्री दुबे ने कहा कि राजभाषा हिंदी में विभाग पत्रचार आदि करते है. उनके अंक के आंकड़े सही व सटीक भरे जाने चाहिए. जिससे कार्यालयो का निरीक्षण होने पर उनके अंको की सही रिपोर्ट मिले.
दूसरे सत्र में आइएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राठी की अध्यक्षता में मंगलवार को नाराकाश की 97 वी बैठक आयोजित की गयी. जिसमें श्री राठी तथा श्री प्रसाद की अंतिम बैठक होने के कारण स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया. संचालन सीएन पाठक ने किया. आइएस संजय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभायी. क ोयला खान भविष्य निधि दो के द्वारा ‘हिंदी सहायिका’ पुस्तक का विमोचन श्री राठी सहित अतिथियो ने संयुक्त रूप से किया.