पुलिसिया हस्तक्षेप से मां को मिला नौ माह का पुत्र

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर रानीगंज ससुराल से गयी थी मायके पति चंदन ने धोखे से चुराया बेटे को नियामतपुर स्थित ससुराल से बेटा मांगने पहुंची विवाहिता व उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट रानीगंज : रानीगंज थाना में गुरुवार की रात्रि नियामतपुर की निवासी आरती साव ने अपने नौ माह के पुत्न को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:09 AM
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर रानीगंज ससुराल से गयी थी मायके
पति चंदन ने धोखे से चुराया बेटे को नियामतपुर स्थित ससुराल से
बेटा मांगने पहुंची विवाहिता व उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट
रानीगंज : रानीगंज थाना में गुरुवार की रात्रि नियामतपुर की निवासी आरती साव ने अपने नौ माह के पुत्न को अपने पति से पाने के लिए रोती विलखती गुहार लगाती रही. उसके साथ उसकी मां, उसका भाई, मौसी तथा परिवार के अन्य सदस्य भी थे. पर पुलिस अधिकारियों ने इसे कुल्टी थाना पुलिस का मामला बता कोई मदद करने में असमर्थता जतायी.
हालांकि जन दबाब में पुलिस अधिकारियों ने आरती के ससुराल गिरिजापाड़ा जाकर नौ माह के बच्चे को लाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. नियामतपुर की निवासी आरती ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसका विवाह गिरिजापाड़ा निवासी चंदन साव के साथ हुआ था. चंदन शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. 15 दिन पूर्व वह अपने ससुराल से मायके गयी थी.
मगर गुरु वार की संध्या चंदन नियामतपुर उसके घर पहुंचा. बहाने से उसकी मां को विश्वास में लिया तथा मौका मिलते ही नौ माह के पुत्न को लेकर रानीगंज भाग आया. वह पति के पीछे-पीछे गिरिजापाडा पहुंची. पर उसके तथा उसके परिजनों के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की. बच्चे को देने से इनकार कर दिया. इसके तत्पश्चात वे रानीगंज थाना पहुंचे. इस दौरान चंदन की मां रीना देवी रानीगंज थाना पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने रीना को पुत्न लाने का आदेश दिया. रात्रि ढ़ाई बजे शिशु को लेकर रीना देवी रानीगंज थाना पहुंची एवं आरती को पुत्न वापस किया. इस दौरान आरती का पति चंदन फरार रहा.
पूर्व बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष बने देबू : बर्दवान/ पानागढ़. जिला परिषद के अंगीकार ऑडिटोरियम में अतिरिक्त जिलाधिकारी बासब बनर्जी ने पीठासीन अधिकारी के रूप से जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष देबु टूडू को पूर्व बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष के रूप से शपथ दिलायी.
श्री टूडू ने संथाली भाषा में शपथ ली. उपाध्यक्ष के रूप से खंडघोष के जिला परिषद चार नंबर सीट पर निर्वाचित सदस्य शंपा धारा को शपथ दिलायी गयी. कुल 56 जिला परिषद सदस्यों ने मौजूद 46 जिला परिषद सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री टूडू को दोबारा अध्यक्ष के रूप में चुना किया. अतिरिक्त जिलाशासक श्री बनर्जी ने मौजूद 47 सदस्यों को भी शपथ दिलायी.

Next Article

Exit mobile version