जमीन मालिकाना को लेकर दो पक्षों में विवाद गहराया

सीतारामपुर : सीतारामपुर गांधीनगर स्थित खाली पड़ी 26 कट्ठा जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जमीन के मालिकाना के कागजात शेख ताहिर के नाम है. उनके वंशजों के बीच मतभेद के कारण मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि दूसरे समुदाय के लोगो ने वहां झंडा लगा कर पूजा शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:10 AM
सीतारामपुर : सीतारामपुर गांधीनगर स्थित खाली पड़ी 26 कट्ठा जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जमीन के मालिकाना के कागजात शेख ताहिर के नाम है.
उनके वंशजों के बीच मतभेद के कारण मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि दूसरे समुदाय के लोगो ने वहां झंडा लगा कर पूजा शुरू करने की कोशिश की. नियामतपुर फांडी पुलिस ने पूजा रोक दी. पूजा आयोजकों ने एक सप्ताह पहले जिलाशासक को ज्ञापन सौपा था. दावा किया गया कि जमीन राज्य सरकार की है. ताहिर के वंशजों जलील कुरैशी, अब्दुल शमशाद कुरैशी, जावेद आलम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सद्दाम अली एवं गांधीनगर मसजिद कमेटी ने शुक्र वार को जानकारी दी कि उक्त 26 कट्ठा जमीन का मालिकाना हक शेख ताहिर का है.
उक्त जमीन पर ब्रिटिश काल के दौरान न्यू विरभूम कोल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की थी. जिसके बाद अपकार कोल कंपनी के अधीन चली गयी और अपकार कोल कंपनी ने शेख ताहिर को उक्त जमीन जायज कागजातों के साथ दे दी. तभी से उस जमीन का खजाना भी शेख ताहिर देते रहे है.

Next Article

Exit mobile version