केंद्र की योजनाएं लागू करने में राज्य विफल : भाजपा
पं दीनदयाल उपाध्याय विस्तार योजना के तहत जनसभा दूसरी पार्टियों से लोगों को भाजपा में शामिल किया गया बालूरघाट. पूरे देश के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तार योजना शुरू की गयी. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी व सचिव रथींद्रनाथ बोस विशेष रूप से […]
पं दीनदयाल उपाध्याय विस्तार योजना के तहत जनसभा
दूसरी पार्टियों से लोगों को भाजपा में शामिल किया गया
बालूरघाट. पूरे देश के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तार योजना शुरू की गयी. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी व सचिव रथींद्रनाथ बोस विशेष रूप से उपस्थित थे. अपने संबोधन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू नहीं करने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने विस्तार योजना की शुरुआत की है. इसी के तहत रविवार को बालूरघाट में भी एक सभा का आयोजन किया गया. राज्य के महासचिव प्रताप बनर्जी व सचिव रथींद्र बोस कार्यकर्ताओं के साथ कुशमंडी, गंगारामपुर, फूलबाड़ी, बालूरघाट, गोपाल बाटी आदि इलाकों का जायजा. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से लेकर इलाकावासियों से भी बातचीत की. इसी बीच माकपा व तृणमूल पार्टी छोड़कर भाजपा में शारीक होनेवाले नावागंतुकों को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया. इसके बाद जिला नेतृत्व को लेकर पार्टी कार्यालय में एक बैठक किया गया.
प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जिले के कई बूथों का दौरा किया. लोगों की बातें सुनीं. इसमें सामने आया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस सिलिंडर नहीं मिल पाया है. केंद्र से मिलनेवाला शौचालय भी लाभार्थियों तक सही संख्या में नहीं पहुंचा है. जिले की रिपोर्ट प्रदेश कमिटी तक पहुंचायी जायेगी.