डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
मांगों पर शीघ्र अमल नहीं िकये जाने पर बृहद आंदोलन की दी चेतावनी आद्रा. िवभिन्न मांगों को लेकर ऑल बंगाल चिटफंड िडपोजिटर्स फोरम की पुरूलिया जिला कमेटी ने सोमवार को पुरूलिया जिलाशासक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. बाद में डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर फोरम नेता शम्भूनाथ मन्ना, प्रकाश बनर्जी, जिला नेता रंजित […]
मांगों पर शीघ्र अमल नहीं िकये जाने पर बृहद आंदोलन की दी चेतावनी
आद्रा. िवभिन्न मांगों को लेकर ऑल बंगाल चिटफंड िडपोजिटर्स फोरम की पुरूलिया जिला कमेटी ने सोमवार को पुरूलिया जिलाशासक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. बाद में डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर फोरम नेता शम्भूनाथ मन्ना, प्रकाश बनर्जी, जिला नेता रंजित चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री चटर्जी ने बताया िक राज्य में वर्ष 2012 के बाद धीरे-धीरे हजारों की संख्या में चिटफंड संस्थाएं बन्द हो गयीं. राज्य एवं केन्द्र सरकार ने वादा किया था. अमानतकारियों के रुपये लौटा िदया जायेगा. लेिकन आज तक इस राज्य में अमानतकारियों को उनके रुपये नहीं मिले. ऑल बंगाल चिटफंड डिपोिजटर्स फोरम ने लगातार इन विषयों में आंदोलन िकया. लेिकन सरकार ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. लेिकन अब तक कोई परिणाम नहीं िनकला.
इस कारण सोमवार को धरना-प्रदर्शन िकया गया. मांगों की जिला प्रशासन को को लिखित रूप से जानकारी दी गई. श्री चटर्जी ने बताया िक िनवेशकों की रािश निर्धारित समय में सूद समेत लौटाने, सभी एजेंटों के जान माल की रक्षा करने, उड़ीसा सरकार की तरह िनवेशकों की रािश लौटाने, सभी चिटफंड संस्थाओं की संपत्तियां जब्त करने, सीबीआई को जल्द से जल्द रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने, आत्महत्या करने वाले एजेंट,िनवेशकों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने की मांग की गई है. मांगों पर अमल नहीं िकया गया तो बृहद आंदोलन िकया जायेगा.
पंचायत कार्यालय में तृणमूल ने िकया प्रदर्शन : हरिपुर. सौ िदन रोजगार गारंटी योजना के तहत काम की मांग को लेकर पांडेश्वर प्रखंड के बहुला ग्राम पंचायत कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस बहुला अंचल ने प्रदर्शन किया. प्रधान सुखदा हेम्ब्रम को मांगपत्र सौंपा गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अंचल अध्यक्ष सपन मंडल ने बताया िक बहुला ग्राम पंचायत में सौ िदन रोजगार गारंटी योजना का काम समय पर नहीं होता है और ना ही काम करने के बाद मेहनताना समय पर िदया जाता है.
राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये मनरेगा के िलये देती है. उसके बाद भी पंचायत काम नहीं कराती है. इसलिये आंदोलन करना पड़ रहा है. जल्द ही मनरेगा का काम शुरू नहीं किया गया तो आने वाले िदनों में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस संबध में प्रधान सुखदा हेम्ब्रम ने बताया िक फंड आता है तो सभी काम तृणमूल के लोग ही कराते हैं. मांगपत्र पांडेश्वर बीडीओ के पास भेजा जायेगा.