तृणमूल विकास की राजनीति करती है, विभेद की नहीं

दुर्गापुर : मंत्री अरूप ने बजाया नगर निगम चुनाव का बिगुल, विपक्षियों पर कसा तंज दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस विकास की राजनीति करती है. विभेद की राजनीति नहीं करती हैं. इस कारण राज्य में विकास की गति बढ़ी है. ये बातें बर्दवान जिला पर्यवेक्षक सह राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने सोमवार की शाम दुर्गापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:47 AM
दुर्गापुर : मंत्री अरूप ने बजाया नगर निगम चुनाव का बिगुल, विपक्षियों पर कसा तंज
दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस विकास की राजनीति करती है. विभेद की राजनीति नहीं करती हैं. इस कारण राज्य में विकास की गति बढ़ी है. ये बातें बर्दवान जिला पर्यवेक्षक सह राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने सोमवार की शाम दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं. उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में तृणमूल कांग्रेस काफी मजबूत है.
परन्तु बीते विधानसभा चुनाव में इस इलाके से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सांगठनिक स्तर पर और भी मजबूती प्रदान की जा रही है. जनसभा से तृणमूल नेता ने नगर निगम चुनाव का बिगुल बजाते हुये कहा कि रही सही कसर आने वाले नगर निगम चुनाव में पूरी की जायेगी. निगम चुनाव में विपक्षियों का सूपड़ा साफ करने का लक्ष्य लेकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों को अभी से लगना होगा.
बूथ लेवल पर तैयारी करनी होगी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस को जीत मिलेगी. मौके पर माकपा को घेरते हुये कहा कि 35 वर्षो में राज्य का विकास कार्य रुक गया था. राज्य रसातल में चला गया था. अभी वही माकपा के लोग तृणमूल कांग्रेस को देखकर बड़ी-बड़ी बातें बना रहे हैं. माकपाइयों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य को देखकर बेचैनी हो रही है. उन्हें अपने नीचे की जमीन खिसकती दिखाई पड़ रही है. उनका जनाधार कम हो रहा है. काफी संख्या में माकपा नेता और कर्मी पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा को विभाजित करने वाली पार्टी करार देते हुये कहा कि राज्य में अपनी पैठ जमाने के लिये भाजपा द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है.
समाज के लोगों को धर्म, भाषा जाति के नाम पर बांटा जा रहा है. सर्वधर्म व एकता ही बंगाल की मिट्टी की पहचान है. तृणमूल कांग्रेस सर्वधर्म को साथ लेकर चलती है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में उद्योग धंधे का विकास हुआ है. वहीं रोजगार के क्षेत्र में भी काफी उन्नति हुई है. शिल्पांचल का यह क्षेत्र उद्योग धंधे के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी विकास कर रहा है. श्रेय राज्य की ममता सरकार को जाता है. दाजिर्लिंग मुद्दे पर बोलते हुये कहा कि जब-जब जीटीए का चुनाव नजदीक आता है तब-तब गोरखालैंड की मांग पर बन्द, तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. राज्य सरकार इससे डरने वाली नहीं है गोरखालैंड पर जो आर्थिक व्यय जीटीए के माध्यम से किया जा रहा है, उसका हिसाब पहाड़वासी नहीं देने के कारण ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के कामकाज को बाधा खड़ी करने में लगे हुये हैं.
तृणमूल की सरकार में यह चलने वाला नहीं है. गोरखालैंड के विकास के नाम पर कोई भी रु कावट बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री अरूप विश्वास ने दुर्गापुर विधानसभा में दोनों सीटों में हार को जीत में परिवर्तन करने के लिए दुर्गापुर वासियों से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में भाजपा एवं माकपा के पार्षदों के तृणमूल में शामिल होने से निगम चुनाव में तृणमूल की जीत सुनिश्चित है. इसके लिए पार्षदों को भी कड़ी मेहनत करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version