11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामग्रिक विकास के लिए योग, प्राणायाम अति आवश्यक

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. अवसर पर बुधवार को डीएसपी स्टील टाउनशिप में योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आयोजित योग में डीएसपी कर्मचारियों, उनके परिवारों और अन्य हितधारकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर डीएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके रथ ने कहा कि योग […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. अवसर पर बुधवार को डीएसपी स्टील टाउनशिप में योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आयोजित योग में डीएसपी कर्मचारियों, उनके परिवारों और अन्य हितधारकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर डीएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके रथ ने कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिये.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की परंपरा यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है. स्वस्थ दिमाग विकास का स्रोत होता है. इसलिए सामग्रिक विकास के लिये योग, प्राणायाम अति आवश्यक है, इसे हर व्यक्ति को करना चाहिये.
स्वस्थ रहने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है योग
दुर्गापुर. डीवीसी, डीटीपीएस योग केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीवीसी के कल्याण केंद्र, डीटीपीएस में बुधवार को योग समारोह का आयोजन किया गया. डीटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख कमलेश कुमार शर्मा ने योग केंद्र का उद्घाटन दीप प्रज्‍जवलित कर किया. मौके पर उपस्थित डीटीपीएस के सहायक निदेशक (मानव संसाधन) पिंकी व अतिथिगण मौजूद थे. कार्यक्र म के दौरान श्रीमती पिंकी ने उपस्थित परियोजना प्रधान श्री शर्मा को फूलों का गुलदस्ता पेश किया. श्री शर्मा ने जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिये.
योग से तन व मन स्वस्थ रहता है. इससे सांसारिक जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के साथ आत्मबल सुदृढ होता है. एकाग्रता को बल मिलता है. उत्तम स्वास्थ्य के बगैर विकास की कल्पना अधूरी है. स्वस्थ रहने के लिए सबसे सशक्त माध्यम उन्होंने योग को बताया. समारोह के दौरान योग शिक्षिका मंजू ने विभिन्न प्रकार के प्राणायाम कर के दिखाया तथाउससे होने वाले फायदोंके बारे भी बताया. कार्यक्र म में डीटीपीएस के वरीय अधिकारियों, अभियंताओं व कर्मचारियों का एक वर्ग मौजूद था.
डीपीएस ने मनाया विश्व योग दिवस
दुर्गापुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्गाुपर के एवीआर कक्ष में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग विद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा है. विद्यार्थी साप्ताहिक योग की घंटी में इसका अभ्यास करते हैं. शिविर के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने यह जाना कि योग मन एवं शरीर की एकता को साकार करता है. शिविर सत्र का समापन विद्यार्थियों के संकल्प एवं शांति पाठ से हुआ.
विचारों को सकारात्मक करता है योग
दुर्गापुर. सीआइएसएफ यूनिट डीएसपी, दुर्गापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सीआइएसएफ में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सीआइएसएफ के डीआइजी उदयन बनर्जी, वरीय कमांडेंट दीपक वर्मा, सहायक कमांडेंट वीके प्रभाकर, के विग्नेश, सहायक कमांडेंट एके झा के साथ-साथ लगभग सैकडों जवानों ने योगाभ्यास किया. मौके पर सीआइएसएफ के डीआइजी उदयन बनर्जी ने कहा कि योग प्रत्येक मनुष्य के लिये आवश्यक है. यह शरीर को ऊर्जावान एवं मन को शांति प्रदान करता है. यह विचारों को सकारात्मक करता है. उन्होंने सभी आम व खास नागरिकों से जीवन में योग को स्थान देने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्र म के दौरान प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के योग शिक्षकों द्वारा बल सदस्यों को योग की शिक्षा दी जायेगी.
उखड़ा नेहरू विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने किया योगाभ्यास
हरिपुर. तीसरे विश्व योग दिवस पर उखड़ा नेहरू विद्यापीठ हाईस्कूल के बच्चों ने योगाभ्यास किया. योग का अभ्यास कराते हुये शिक्षक घनश्याम राम ने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है. निरोग रहने के लिए योग जरूरी है. इस अवसर पर वीरेंद्र नाथ पांडे, मुकेश कुमार शर्मा, अजित नोनियां, मुकेश राजभर, धीरज साव, गणोश प्रसाद और पलास कुमार पाल सहित तमाम शिक्षकगण ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया.
निरोग रहने के लिए रोजाना योग जरूरी
जामुड़िया. जामुड़िया के नेताजी संघ मैदान प्रांगण में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन करते हुये सुविधा एनजीओ एवं ऑर्ट ऑफ लिविंग ने संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया.
400 बच्चों एवं 170 बुजुगोर्ं ने इसमें हिस्सा लिया. संचालक अनिकेत रवानी ने कहा कि निरोग रहने के लिये रोजाना योग करने की आवश्यकता है. मौके पर विकास लोहार, कन्हैया केसरी, संजय रवानी, गणोश दौन, मानिक साहुवाला, गोपाल मिश्र, प्रिया रवानी, प्रिया वर्मा, ममता यादव आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण आर्ट ऑफ लिविंग की बीना अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दिवाकर केसरी, पवन अग्रवाल आदि ने दिया.
पुरुलिया में विश्व योग दिवस पर कई कार्यक्रम
आद्रा. विश्व योग दिवस पर पुरुलिया जिले में कइ तरह के कार्यक्र मों का आयोजन किया गया. आद्रा रेल मंडल ने सुबह सात बजे आद्रा नॉर्थ इन्स्टीट्यूट हॉल में योग शिविर का आयोजन किया.
मंडल अपर रेल प्रबंधक हरीश चंदर, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी एएस मेहरा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस आनंद, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एके चौरसिया तथा अन्य वरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसमें स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पुरुलिया जेके कॉलेज मैदान में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेटो ने योग दिवस पर योग शिविर में हिस्सा लिया. इसके अलावा पुरुलिया शहर के हिलव्यू खेल मैदान में पतंजलि योगपीठ संस्था ने मुख्य योग शिविर का आयोजन किया. शिविर में आये लोगों को फलाहार भी कराया. जिले के अधिकांश शिक्षा संस्थानों, क्लबों के साथ-साथ प्रखंडों में भी विश्व योग दिवस मनाया गया. आयोजकों ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिये योग आवश्यक है.
रानीगंज में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
रानीगंज : रानीगंज मॉर्निंग वाकर्स योगा ग्रुप, रानीगंज सिटीजन फोरम, पतंजलि रानीगंज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को रानीगंज के रॉबिनसेन स्टेडियम में किया गया. शिविर में पतंजलि रानीगंज की प्रशिक्षिका मंजू प्रसाद एवं अशोक दत्त ने 200 प्रशिक्षुओं को भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम-विलोम सह प्रणायाम एवं योग प्रक्रि या की जानकारी देते हुए योग एवं प्रणायाम से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में समुचित जानकारी दी. शिविर को सफल बनाने में आयोजक संस्था के सदस्य मंजू गुप्ता, अशोक बाजोरिया, विमल बाजोरिया, केपी सिंह, केके सिंह, संजय तोदी, डॉक्टर केएल केसरी, डॉक्टर मनोज कुमार, दीपक जालान, विकास चौधरी, रवि केसरी, प्रदीप साव, प्रदीप सिंह, कृष्ण कुमार गढ़वाला, महेंद्र साव, विमल देव गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
दूसरी ओर, महावीर व्यायाम समिति रानीगंज का दो दिवसीय योग प्रणायाम शिविर का समापन हो गया. 70 सदस्यों ने योग प्रशिक्षक से योग के महत्वपूर्ण गुर सीखे. शिविर को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष जयप्रकाश जाजोदिया, सचिव रविंद्र डालमिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरीशंकर बाजोरिया, शरद जगनानी, संजीव केजरीवाल आदि सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.
बांकुड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
बांकुड़ा. जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी विचार परिषद, बांकुड़ा ने नेहरू युवा केंद्र, खेलकूद एवं युवा मंत्रलय भारत सरकार के सहयोग से हरितिका बागान इलाके के फार्मेसी कॉलेज मैदान प्रांगण में शिविर का आयोजन किया.
मौके पर बांकुड़ा विधायक संपा दरीपा, नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक डॉ रजतशुभ्र नस्कर, गांधीविचार परिषद के सचिव कल्याण राय एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य उपस्थित थे. स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने भारी संख्या में इसमें भाग लिया. गांधी विचार परिषद ने डिस्ट्रिक्ट यूथ कन्वेन्शन का आयोजन किया. बांकुड़ा धर्मशाला मे योग प्रशिक्षक श्यामसुंदर जालान की अगुवाई में योग दिवस मनाया गया. श्री जालान ने कहा कि बांकुड़ा धर्मशाला में प्रतिदिन योग प्रशिक्षण दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें