Advertisement
आयोजक कमेटियों को दिये गये 25-25 हजार के चेक
सौहार्द. नगर निगम प्रशासन ने निकाला निगम इलाके में टेबलो हर पर्व-त्योहार की तरह रथ यात्रा पर भी नगर निगम प्रशासन के स्तर से टेबलो निकाला गया तथा आयोजक कमेटियों को आर्थिक अनुदान दिये गये. बड़ी संख्या में निगम पदाधिकारियों तथा पार्षदों ने इसमें सहयोग किया. आसनसोल. आसनसोल नगर निगम मुख्यालय परिसर में निगम प्रशासन […]
सौहार्द. नगर निगम प्रशासन ने निकाला निगम इलाके में टेबलो
हर पर्व-त्योहार की तरह रथ यात्रा पर भी नगर निगम प्रशासन के स्तर से टेबलो निकाला गया तथा आयोजक कमेटियों को आर्थिक अनुदान दिये गये. बड़ी संख्या में निगम पदाधिकारियों तथा पार्षदों ने इसमें सहयोग किया.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम मुख्यालय परिसर में निगम प्रशासन ने रथयात्राा महोत्सव को लेकर गुरुवार को टेबलो निकाला. इसका उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने किया. निगम इलाके के विभिन्न वार्डो में रथ यात्रा आयोजन कमेटियों को रथ यात्रा महोत्सव के आयोजन के लिए निगम स्तर से प्रति कमेटी को 25 हजार रूपये की अनुदान राशि का चेक श्री मीणा तथा मेयर श्री तिवारी ने सौंपा.
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम का संचालन एवं निगम स्तर से नागरिक परिसेवाओं का निष्पादन दो मदों से होता है. पहले मद की राशि सरकार के स्तर से मिलती है और दूसरे मद की राशि निगम प्रशासन निगम इलाके के निवासियों से विभिन्न टैक्स के रूप में वसूलता है. इन दोनों राशियों से ही नगर निगम नागरिक परिसेवामूलक कार्य यथा – सड़क निर्माण, पेयजल, सफाई, प्रकाश जैसी आदि सेवाएं देता हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार नगर निगम प्रशासन इलाके के निवासियों के सभी त्योहारों व उत्सवों में शामिल होता है. चाहे वह बुद्ध पूर्णिमा हो, छठ पूजा हो, दुर्गापूजा, कालीपूजा, ईद, बकरीद, क्रिसमस हो या होली हो. निगम प्रशासन उल्लास, उत्सव एवं आनंद के क्षणों में सहभागी है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा-भक्ति के साथ साथ लोगों को उत्सवों में जोड़ने के लिए अर्थ की जरूरत पडती है. जिसके तहत रथयात्राा महोत्सव के आयोजन के लिए रथ यात्रा कमेटियों को नगर निगम प्रशासन के स्तर से 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. इस सामान्य अनुदान से कमेटियों की बहुत ज्यादा मदद तो नहीं मिलेगी लेकिन यह संदेश जरूर जायेगा कि नगर निगम प्रशासन हर आनंद व उल्लास में साथ है.
उन्होंने नगर निगम प्रशासन एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त पहल पर महालया के पहले स्थानीय पोलो ग्राउंड में दोदिवसीय संगीत उत्सव के आयोजन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में दु:ख-सुख आते-जाते रहते हैं, परंतु आनंद, उत्सव, खुशी के क्षणों में आनंद और उल्लास के माहौल में रहें, यह आवश्यक है. दो दिवसीय संगीत उत्वस में कोलकाता एवं शिल्पांचल संलग्न क्षेत्रों के चर्चित संगीत कलाकार गीत-संगीत प्रस्तुत करेंगे. श्री तिवारी ने रथयात्रा आयोजन कमेटियों को चेक सौंपते हुए कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसी सेवा का मौका मिला.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि शहर में जिस उत्साह और जिम्मेवारी के साथ मेयर श्री तिवारी सभी धर्मो एवं भाषा के लोगों के बीच एकता और सौहार्द बनाते है,ं उससे पुलिस को कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में आसानी होती है. निगम इलाके में शांति का श्रेय मेयर का सबको एक साथ लेकर चलना है. रथयात्रा महोत्सव का भी बेहतर आयोजन होगा और शहर की शांति दूसरे शहरों के लिए एक मिशाल होगी.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने इस्कोन रथयात्रा कमेटी के प्रतिनिधि निताइ दास को, कालाझरिया बर्नपुर रथयात्रा के प्रतिनिधि गोपाल दास को मेयर श्री तिवारी ने, जय जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी के प्रतिनिधि निर्मल कुमार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने, श्री श्री निताई चैतन्य मठ, कुल्टी हिंदी मिलन मेला मंदिर, सांता जातीय मंगल समिति, बेलरूई रथयात्रा कमेटी, श्रीपुर रथयात्रा टेंपल ट्रस्टी, श्री श्री गोरांग नाम प्रचार रथयात्रा कमेटी, चंद्र चूड मंदिर रथयात्रा कमेटी, सियारसोल स्पोर्टस एंड कल्चरल कमेटी, श्री श्री गोरांग मंदिर कमेटी, श्री श्री जगन्नाथ मंदिर कमेटी प्रतिनिधियों को सम्मानित कर 25-25 हजार रुपये के चेक सौंपे गये. उदघाटन से 25 जून रथ यात्रा उत्सव तक टेबलो नगर निगम के विभिन्न वार्डो में जाकर रथयात्रा के बारे में जानकारी देगा एवं भारतीय संस्कृति एवं रथ यात्राा का प्रचार करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement