प्रधान शिक्षक समेत पांच शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी
कांकसा बीडीओ ने दर्ज करायी शिकायत, तोड़फोड़ कराने का आरोप कम्युनिटी हॉल पर कब्जे के बाद प्रशासन ने की एकतरफा कार्रवाई पानागढ़ : पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद समेत चार शिक्षकों के खिलाफ कांकसा बीडीओ ने कांकसा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन पर आरोप है कि सरकारी संपत्ति […]
कांकसा बीडीओ ने दर्ज करायी शिकायत, तोड़फोड़ कराने का आरोप
कम्युनिटी हॉल पर कब्जे के बाद प्रशासन ने की एकतरफा कार्रवाई
पानागढ़ : पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद समेत चार शिक्षकों के खिलाफ कांकसा बीडीओ ने कांकसा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन पर आरोप है कि सरकारी संपत्ति कम्युनिटी सेंटर में योग दिवस के दिन छात्नों को भड़काकर प्रधान शिक्षक ने तोड़फोड़ करायी. प्रधान शिक्षक श्री प्रसाद, शिक्षक ललन भारती, शिक्षक रामाधार पांडे तथा राजकुमार सिंह आरोपी बनाये गये हैं.
इधर विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों समेत छात्न-छात्नाओ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि पुलिस शिक्षकों को गिरफ्तार करती है, तो पानागढ़ इलाके में उग्र आंदोलन होगा. स्कूल की ही संपत्ति पर जबरन कब्जा कर रखने वालो के विरु द्ध हिंदी भाषी समाज सड़क पर उतरेगा.
शिक्षकों का कहना है कि इस तरह का कुशासन पहले कभी नहीं था. समाज के लोग अब तक विद्यालयो जैसे शिक्षण प्रतिष्ठान के विकास में सक्रिय होकर मदद करते रहे है. स्कूल की ही करोड़ों की भूमि पर बने कम्युनिटी हॉल पर जबरन कब्जा कर प्रशासनिक लोग मोटी कमाई कर रहे है. प्रशासन के पास कोई भी पुख्ता सबूत नही है कि जिस हॉल का वे दावा कर रहे है, वह उनका है. कम्युनिटी सेंटर की पूरी भूमि हिंदी हाइ स्कूल की है. इस मामले को लेकर स्वयं तत्कालीन बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्न मोहन ने जांच करायी थी. उन्होंने दुर्गापुर महकमाशासक को इस विवाद को हल करने का निर्देश दिया थआ.
महकमाशासक ने भी जाच में उक्त कम्युनिटी सेंटर की भूमि स्कूल के नाम पर पायी. स्कूल के प्रधान शिक्षक श्री प्रसाद ने कहा कि हिंदी भाषी छात्नों के साथ सौतेला व्यवहार स्थानीय प्रशासन कर रहा है. स्कूल की संपत्ति पर दो वर्षों से स्थानीय पंचायत समिति ने कब्जा जमा रखा है. प्रशासन के पास गुहार लगाने के बाद भी कोई पहल नहीं हुयी है. विद्यालय के स्टूडेंट्सों और अभिभावकों की मदद से कम्युनिटी सेंटर पर स्कूल ने अपना कब्जा कर ताला जड़ दिया है.