भाजपा ने मनायी डॉ श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि
सीतारामपुर : कुल्टी ब्लाक तीन भाजपा कमेटी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार पोद्दार, डॉ इबरार अहमद, गोबिंद माझी, ब्लॉक अध्यक्ष सिदेश्वर राय, टिंकू बर्मा, बिनोद सिंह सोलंकी, अमित सिंह, रवि सिंह, अमित मुखर्जी आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रति किए […]
सीतारामपुर : कुल्टी ब्लाक तीन भाजपा कमेटी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार पोद्दार, डॉ इबरार अहमद, गोबिंद माझी, ब्लॉक अध्यक्ष सिदेश्वर राय, टिंकू बर्मा, बिनोद सिंह सोलंकी, अमित सिंह, रवि सिंह, अमित मुखर्जी आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रति किए गये उनके कार्यो के कारण ही पश्चिम बंगाल इस समय देश में है. नहीं तो बंटवारे में इसे पाकिस्तान को दे दिया जाता, कश्मीर को पूर्ण राज बनाने की मांग के आंदोलन करने के दौरान जेल मे उनका निधन हुआ था.
पिकअप वैन जब्त, दो चालक गिरफ्तार : आसनसोल. आसनसोल दक्षिण पीपी पुलिस ने जीटी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन में कागजात की खामियां पाए जाने के कारण वैन को जब्त कर लिया तथा धनबाद निवासी चालक वैधनाथ सिंह को गिरफ्तार किया. आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने बाईपास रोड से पिकअप वैन के कागजात में खामियां पाने पर उसे जब्त किया.