35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

जगन्नाथ के जयकारे से गुंजायमान हुआ दुर्गापुर

Advertisement

रिमझिम बािरश के बीच पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ निकली रथयात्रा श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को खींचा सारथी बनकर, रथ मेला का उद्घाटन दुर्गापुर. जय जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से रविवार को शिल्पांचल गुंजायमान हो उठा. इनके जयकारे के साथ दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में इस रोज रिमझिम बािरश के बीच […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रिमझिम बािरश के बीच पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ निकली रथयात्रा
श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को खींचा सारथी बनकर, रथ मेला का उद्घाटन
दुर्गापुर. जय जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के जयकारे से रविवार को शिल्पांचल गुंजायमान हो उठा. इनके जयकारे के साथ दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में इस रोज रिमझिम बािरश के बीच पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा िनकाली गई. महाप्रभु अपने भाई व बहन के साथ क्षेत्र भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुये मौसी के घर पहुंचे. ठीक सात दिन बाद वे वापस लौटेंगे. दुर्गापुर इस्पात नगरी के राजेन्द्र प्रसाद रोड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी.
छोटे-बड़े व बुजूर्ग सभी भक्तों ने सारथी बन भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के रथ को खींच कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. सर्योदय के पूर्व पुरोहित ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर उनका अभिराम शृंगार कर उनके िवग्रहों को रथ में सजाकर शाम को रथयात्रा का उद्घाटन िकया. रथयात्रा में लोगों की उमड़ने वाली भीड के मद्देनजर यात्रा शुरू होने से पूर्व ही प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
मंदिर प्रांगण से शुरू होकर भारी भीड़ की उपिस्थति में रथयात्रा एलआइसी मोड़ होते हुये चित्रालय गोलंबर के रास्ते राजीव गांधी मेमोरियल मैदान पहुंचीं. इस मैदान में रथयात्रा के उपलक्ष्य में विशाल मेले का आयोजन किया गया है. रथयात्रा उत्सव व समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित यह मेला 50 हजार वर्ग फुट में लगाया गया है. इसमें आधे जगह पर केवल टेक्सटाइल मेला लगा है. बाकी जगह पर खाने-पीने, सजावट, शृंगार, खिलौने व घरेलू उपयोग की सामग्रियों की दुकानों के अलावा मनोरंजन के लिये बिजली से संचालित विभिन्न तरह के अत्याधुनिक झूले, मौत का कुआं, फ्रॉग जम्पिंग, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, राफ्टिंग कोस्टर व कई अन्य साधनों को लगाया गया है.
दूसरी ओर, शहर के ए-जोन इलाका स्थित इस्कॉन मंिदर से भी रथयात्रा िनकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. रथ यात्रा इस्पात नगरी के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुये सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान पहुंची. विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा बेनाचिति के जलखवा गली, प्रान्तिका सहित कई इलाकों में बड़े पैमाने पर रथयात्रा िनकाली गई. छोटे बच्चों में भी रथयात्रा उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. बच्चों ने लकड़ी से बने छोटे-छोटे रथों को सजाकर इलाके की िवभिन्न गलियों व सड़कों पर िनकाला.
रथयात्रा के उपलक्ष्य में पानी िपलाया, मिठाइयां बांटीं: हरिपुर. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर बाजार में रथयात्रा के उपलक्ष्य में हरिपुर बाजार सेवा समिति ने राहगीरों को पानी पिलाया और उनके बीच मिठाइयां बांटीं. इसमें समिति के तमाम सदस्यों ने सहयोग िकया. मौके पर समिति के कुंतल चक्रवर्ती, मिलन चक्रवर्ती, कल्याण सूत्रधर, मिलन सूत्रधर आदि सक्रिय थे.
रथयात्रा का उद्घाटन : पानागढ़. वीरभूम िजले के बोलपुर स्थित मकरनपुर में रविवार को राज्यमंत्री चंद्रनाथ सिंह ने रथयात्रा का उद्घाटन िकया. इस दौरान तृणमूल नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर धर्म और हर सम्प्रदाय के लोगों के हित मे काम कर रही है. स्थानीय लोगों मे उत्साह का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels