बस परिचालन ठप होने से यात्री रहे परेशान

दुर्गापुर. बस मालिकों के प्रस्ताव से क्षुब्ध दुर्गापुर के प्रान्तिका से स्टेशन तक चलने वाले आठ बी रूट के बस कर्मियों ने सोमवार सुबह बस परिचालन ठप्प कर दिया. इस वजह से बेनाचिति, विधाननगर, मोचीपाड़ा के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चार घंटे बाद बस एसोसियेशन ने मध्यस्थता कर मामले को शांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:16 AM
दुर्गापुर. बस मालिकों के प्रस्ताव से क्षुब्ध दुर्गापुर के प्रान्तिका से स्टेशन तक चलने वाले आठ बी रूट के बस कर्मियों ने सोमवार सुबह बस परिचालन ठप्प कर दिया. इस वजह से बेनाचिति, विधाननगर, मोचीपाड़ा के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चार घंटे बाद बस एसोसियेशन ने मध्यस्थता कर मामले को शांत िकया. बताया जाता है कि आठ बी रूट की मिनी बस प्रान्तिका से भाया विधाननगर होकर स्टेशन तक जाती है.
बस कर्मियों को मालिक पक्ष एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव का समय 20 मिनट के बदले एक घंटे में तय करने का दबाव बना रहा है. इससे बस के चालक एवं खलासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बस चालक मृत्युंजय हाजरा, रामबाबू साहू ने बताया कि रूट में 20 मिनट का सफर एक घंटा में तय करने से यात्रियों का गुस्सा कर्मियों को झेलनी पड़ती है. समय पर गंतव्य तक नहीं ले जाने पर यात्री बस कर्मियों पर कई बार हमला भी कर चुके हैं. लेकिन मालिक पक्ष समय सीमा को बढ़ाने का लगातार दबाव बना रहा है.
इस स्थिति में रूट में बस चलाना मुश्किल ही नहीं असंभव है. बस मालिकों को इस मामले में समय सीमा निर्धारित करनी होगी अन्यथा बस कर्मी परिचालन ठप कर देंगे. बस एसोसिएशन के सचिव काजल दे ने बताया की ईद पर्व होने के कारण बस कर्मियों को परिचालन चालू रखने का आवेदन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version