profilePicture

दो लोगों की ली जान, एक घायल

कूचबिहार में हाथी ने मचाया तांडव कई घरों में की तोड़फोड़ कूचबिहार : हाथियों ने कूचबिहार में खूब तांडव मचाया. हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे एमजेएन अस्पताल में भरती कराया गया है. सोमवार को यह घटना कूचबिहार-2 ब्लॉक के टांगटिंगगुड़ी-कोनामाली इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:17 AM
कूचबिहार में हाथी ने मचाया तांडव
कई घरों में की तोड़फोड़
कूचबिहार : हाथियों ने कूचबिहार में खूब तांडव मचाया. हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे एमजेएन अस्पताल में भरती कराया गया है. सोमवार को यह घटना कूचबिहार-2 ब्लॉक के टांगटिंगगुड़ी-कोनामाली इलाके में हुई. मृतकों की पहचान उपेन बर्मन (66) एवं महेन्द्र बर्मन (73) के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम संजय राय है. तीनों का घर टांगटिंगगुड़ी-कोनामाली में है. इनके घर के पास मकई की खेती की गयी है. मकई खाने के लिए ही संभवत: हाथी खेत में आया हुआ था.
उपेन बर्मन सुबह नींद से जगकर खेत की ओर गया था. जैसे ही खेत के अंदर गया, एक विशाल हाथी उसके सामने खड़ा था. जब तक वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पैरोतले कुचल डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके बाद हाथी खेत से निकल कर तांडव मचाने लगा. इसी दौरान महेन्द्र राय नामक व्यक्ति को भी हाथी ने सूंड से पटक दिया. हाथी के लपेटे में संजय राय नामक युवक भी आ गया.
वह भी हाथी के हमले में बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हाथी को रिहायशी इलाके से खदेड़ने में वन विभाग के कर्मचारियों का पसीना छूट गया. इस बीच, हाथी ने कई घरों को तोड़फोड़ कर तबाह कर दिया है. एडीएफओ राजू राय ने बताया है कि मकई की फसल खाने के लिए ही यह हाथी रिहायशी इलाके में आया. काफी देर तक तांडव मचाने के बाद हाथी मरीचबाड़ी होते हुए अलीपुरद्वार के पटकापाड़ा की ओर निकल गया. वन विभाग की टीम की नजर इस हाथी पर बनी हुई है. उसे जंगल में खदेड़ने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version