बस परिचालन के नये सरकारी निर्देश से परेशानी, डीएम को ज्ञापन

आसनसोल : दूरगामी बसों के परिचालन संबंधी राज्य सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों से बस मालिकों को बसों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (दुर्गापुर) के सदस्यों ने जिलाशासक कार्यालय में मंगलवार को जिलाशासक शशांक सेठी से मुलाकात की और मामले में सहयोग का आग्रह किया. कमेटी शिष्टमंडल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:04 AM
आसनसोल : दूरगामी बसों के परिचालन संबंधी राज्य सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों से बस मालिकों को बसों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (दुर्गापुर) के सदस्यों ने जिलाशासक कार्यालय में मंगलवार को जिलाशासक शशांक सेठी से मुलाकात की और मामले में सहयोग का आग्रह किया.
कमेटी शिष्टमंडल में महासचिव तेजींद्र सिंह, चेयरमैन दर्शन सिंह, वाइस चेयरमैन मलकीत सिंह, वर्किग चेयरमैन जसवंत सिंह, मुख्य सलाहकार अर्सेम सिंह, गुरींदर सिंह आदि उपस्थित थे. महासचिव श्री सिंह ने बताया कि बराकर से बर्दवान तक लंबी दूरी की बसों के परिवहन संबंधी राज्य सरकार के नये नियम के तहत बस का मालिकाना और रूट परमिट एक ही व्यक्ति के नाम पर होना अनिवार्य कर दिया गया है. तभी बसों का परिचालन जारी रख सकेंगे. इससे आसनसोल में चलने वाली 60 फीसदी बड़ी बसों के परिचालन के प्रभावित होने की आशंका है.
बहुत से ट्रांसपोर्टर 10 वर्षो से अधिक समय से दूसरों के रूट परमिट पर एग्रीमेंट कर अब तक बसों का परिचालन करते आये हैं. जिलाशासक श्री सेठी ने रूट परमिट को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया. परंतु परमिट मालिक रूटों का ट्रांसफर करने में आना-कानी कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि जिलाशासक ने मामले में सहयोग का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version