Advertisement
बोरो तीन कार्यालय में पेंशन धारकों ने किया हंगामा
तीन घंटों तक लाइन में लगने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा सबको कार्यालय अधीक्षक के न आने से बनी स्थिति, चेयरमैन ने बदला दायित्व आज से सही समय पर पेंशन राशि भुगतान का गुलाम ने दिया आश्वासन आसनसोल : रेलपार सफी मोड़ स्थित बोरो नंबर तीन के कार्यालय में पेंशन मिलने में हो रही […]
तीन घंटों तक लाइन में लगने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा सबको
कार्यालय अधीक्षक के न आने से बनी स्थिति, चेयरमैन ने बदला दायित्व
आज से सही समय पर पेंशन राशि भुगतान का गुलाम ने दिया आश्वासन
आसनसोल : रेलपार सफी मोड़ स्थित बोरो नंबर तीन के कार्यालय में पेंशन मिलने में हो रही देरी को लेकर कतारों में खड़े पेंशनधारकों ने बुधवार को काफी हंगामा किया. सूचना पाकर पार्षद वशीमुल हक, पार्षद कविता यादव, पार्षद दीपक साव आदि बोरो कार्यालय पहुंचे.पार्षद श्री हक ने कहा कि सुबह दस बजे से ही पेंशन के लिए कार्यालय के बाहर लंबी लाइन थी. परंतु बारह बजे तक पेंशन भुगतान की कोई पहल न होते देख कतारों में खड़े पेंशन धारकों ने हंगामा शुरू कर दिया. पूछे जाने पर एक स्टॉफ ने कहा कि हेड क्लर्क फटीक दे अभी तक नहीं आये हैं. इसलिए पेंशन भुगतान आरंभ नहीं किया जा सका.
आक्रोशित पेंशनधारक हंगामे के बाद अपने घरों को वापस लौटने लगे. उन्होंने कहा कि चलने में अक्षम वृद्ध महिलाएं, वृद्ध पुरूष तीन घंटों तक कतारों में खड़े परेशान होते रहे, परंतु कोई पहल नहीं की गयी. पार्षद कविता यादव ने कहा कि जब पेंशन भुगतान नहीं करना था तो लाईन में खरे लोगों को पहले ही सूचना दे दी जानी चाहिए थी. चार सौ रूपये के पेंशन के लिए लोग 40 रूपया रिक्शा किराया खर्च कर बोरो कार्यालय आये थे. इस तरह विधवा, अक्षम और विकलांग लोगों को परेशान करने का क्या मतलब है?
सूचना पाकर पहुंचे बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के आग्रह पर हेड क्लर्क श्री दे को दोपहर एक बजे उनके आवास से बोरो कार्यालय लाया गया.
उन्हें एटेडेंटस रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराने से रोका गया. पेंशन लाभुकों की राशि उनसे लेकर दूसरे क्लर्क के सुपुर्द किया गया. गुरुवार से पेंशन वितरण आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ईद के पहले रविवार को छुटटी के बावजूद भी बोरो कार्यालय से पेंशन वितरित किया गया था. लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement