जीएसटी से व्यवसाय को मिलेगी अग्रगति
बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेमिनार में विभागीय आयुक्त ने किया दावा िवभिन्न व्यवसायियों की शंकाओं का किया गया निवारण, सहयोग का दिलासा बराकर : भारत सरकार ने व्यवसायियों की सुविधा के लिए विभिन्न तरह के टैक्सों को मिलाकर एक टैक्स वस्तु सेवा शुल्क (जीएसटी ) का प्रावधान किया है- उक्त बातें कोलकाता स्थित बेलियाघाट […]
बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेमिनार में विभागीय आयुक्त ने किया दावा
िवभिन्न व्यवसायियों की शंकाओं का किया गया निवारण, सहयोग का दिलासा
बराकर : भारत सरकार ने व्यवसायियों की सुविधा के लिए विभिन्न तरह के टैक्सों को मिलाकर एक टैक्स वस्तु सेवा शुल्क (जीएसटी ) का प्रावधान किया है- उक्त बातें कोलकाता स्थित बेलियाघाट के वित्त वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त सह जीएसटी सेल के प्रभारी निशित कुमार चटर्जी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. श्री चटर्जी ने कहा कि जिस तरह वैट टैक्स के पूर्व व्यवसायियों में भ्रांतियां फैली हुई थी, ठीक उसी तरह जीएसटी को लेकर भी व्यवसायियों में भ्रांतियां फैली हुई है. इसे दूर करने के लिए जगह जगह वाणिज्य विभाग के अधिकारी व्यवसायियों के बीच जीएसटी की विस्तृत जानकारी सेमिनारों के माध्यम से दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी व्यवसायी को, चाहे वह किसी भी व्यवसाय से जुड़ा हो, उसे घबड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है. जीएसटी काफी सरल और आसान प्रक्रिया है.
आने वाले दिनों में व्यवसायियों को जीएसटी के माध्यम से व्यवसाय करने मे काफी सुविधा होगी. उन्होंने विभिन्न किस्म की वस्तुओ के बारे मे जानकारी दी . उन्होंने राज्य एवं अन्य टैक्स की अदायगी की जानकारी दी. उन्होंने सर्विस टैक्स, ऑटो मोबाइल, पेट्रोलियम, अल्कोहल, डीजल, फर्नीचर, कपड़ा सहित विभिन्न क्षेत्र के टैक्स संबंधित जानकारी दी . उन्होंने बताया कि यदि कोई अपनी कार से सफर कर रहा है तथा कार खराब होने पर गैरेज जाता है तो वह भी सर्विस टैक्स के दायरे में आता है.
उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये तक का सलाना व्यवसाय जीएसटी के दायरे में नहीं आता है . लेकिन उसका विस्तृत ब्यौरा रखना होगा तथा मांगने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को देना होगा. उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपये की कीमत का उपहार देने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सेमिनार में उपस्थित व्यवसायियों ने श्री चटर्जी के समक्ष कई सवाल रखे तथा श्री चटर्जी ने उनकी शंकाओं का समाधान किया.
चेंबर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने उद्घाटन किया. कैलाश अग्रवाल, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी महेन्द्र संघई, सचिन भालोटिया, उपेन्द्र सोनी, सीए नयन गोयल, आरके रक्षित, दीपक अग्रवाल उपस्थित थे. चेंबर सचिव अर्जुन अग्रवाल ने स्वागत किया. उपाध्यक्ष अरु ण माधोगडिया, सहायक सचिव सुनील भालोटिया, कोषाध्यक्ष श्रीनारायण सुहासारिया, अंकित अग्रवाल, रामेश्वर भगत, किशन दुधानी, बालमुकुंद अग्रवाल, प्रेमशंकर मिश्र, संदीप लोयलका, हनुमान केजडीवाल, सुरेश गोयल आदि सक्रिय थे.